• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ajaz Patel 10 Wicket Video; Shubman Gill, Virat Kohli Shreyas Iyer Out By Spinners | IND Vs NZ 2nd Test

'मुंबईकर' के आगे भारत के शेर ढेर:मुंबई में जन्मे एजाज ने टीम इंडिया के सभी 10 विकेट लिए, कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की

एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भारत में क्रिकेट का गढ़ है मुंबई। मुंबई ने भारत के लिए खेलने वाले एक से बढ़कर एक क्रिकेटर दिए हैं। इन खिलाड़ियों ने दुनियाभर में जाकर विपक्षी टीम को परास्त किया है। लेकिन, आज इसी मुंबई में पैदा हुआ एक खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए उलझन बन गया। न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे एजाज खान ने भारतीय बल्लेबाजों के गुरूर को उसी जमीन पर ला दिया जहां वो पैदा हुए थे।

मयंक अग्रवाल के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज एजाज खान की फिरकी को समझ नहीं सका। एजाज ने भारत के सभी 10 विकेट लिए। भारत में ऐसा करने वाले एजाज पहले विदेशी बॉलर बन गए हैं।

एजाज ने कैसे लिए 10 विकेट

पहला विकेट -एजाज पटेल ने पहला विकेट शुभमन गिल का लिया। उनको पहली स्लिप में रॉस टेलर के हाथों कैच आउट कर कीवी टीम को पहली कामयाबी दिलाई।

दूसरा विकेट- 29वें ओवर में एजाज की गेंद को पुजारा समझ ही नहीं पाए और उन्होंने पुजारा को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया।

तीसरा विकेट- पुजारा को आउट करने के बाद एजाज पटेल ने 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर ही भारतीय कप्तान विराट कोहली को शून्य पर LBW आउट कर दिया। इस विकेट पर विवाद भी हुआ। रिप्ले में दिखा कि बॉल बैट-पैड पर एक साथ लगी थी।

चौथा विकेट- कानपुर में यादगार डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर भी एजाज की गेंद को नहीं समझ पाए। 18 के स्कोर पर वह पटेल की शानदार गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडल को कैच दे बैठे।

पांचवा और छठा विकेट- एजाज ने लगातार दो गेंदों पर साहा (27) को LBW और अश्विन (0) को बोल्ड किया। पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए, लेकिन साहा को आउट करने के साथ ही उन्होंने पारी में अपने 5 विकेट भी पूरे किए।

सातवां विकेट- भारत के लिए 150 रनों की पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल का विकेट भी एजाज ने लिया। 150 रन बनाने के बाद एजाज की अगली ही गेंद पर मयंक विकेटकीपर टॉम ब्लंडल को अपना कैच दे बैठे।

आठवां विकेट- मयंक के विकेट के बाद एजाज ने अक्षर पटेल (52) को LBW आउट किया। अक्षर को अंपायर ने नॉटआउट दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया और उसमें नजर आया कि गेंद स्टंप की लाइन को हिट कर रही थी। एजाज की ये 8वीं विकेट रही।

9वां और 10वां विकेट- एजाज पटेल ने इसके बाद जयंत यादव (12) और मोहम्मद सिराज (4) को आउट किया। दोनों बड़ा शॉट खेलने गए थे, लेकिन पटेल की गेंद को वो छक्का के लिए नहीं भेज पाए। इसी के साथ एजाज ने अपने 10 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया।

एजाज इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जिम लेकर (1956) और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (1999) के बाद एक पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बॉलर बने हैं।

मुंबई में हुआ जन्म, जडेजा जैसा एक्शन

एजाज का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था। जब वे आठ साल के थे तो उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया था। उनका एक्शन और बॉडी लैंग्वेज भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के जैसा है। एजाज ने जब मैच के दौरान अपना पांचवा विकेट झटका तब वो मैदान को चूमते नजर आए।

बल्लेबाजी से भारत से जीत छीन ली थी
एजाज ने पहले टेस्ट मैच में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। भारत कानपुर टेस्ट जीत सकता था, लेकिन ये बड़े ही रोमांचक अंदाज में बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। मैच में कीवी टीम के सामने 284 रनों का टारगेट था, लेकिन न्यूजीलैंड ने अंतिम दिन डटकर बैटिंग करते हुए मुकाबले को ड्रॉ करा लिया।

मैच को ड्रॉ कराने में डेब्यू कर रहे रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने बड़ी भूमिका निभाई। रचिन ने 91 गेंदें खेलीं, जबकि एजाज ने भी विकेट बचाते हुए 23 गेंदों का सामना किया। आखिरी विकेट के लिए इस जोड़ी ने कुल 52 गेंदों का सामना किया।