ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत को लेकर महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने 6 भारतीय युवा क्रिकेटर्स को एक कार इनाम के रूप में देने का ऐलान किया था। उन्होंने इस वादे को निभाते हुए तेज गेंदबाज टी नटराजन और शार्दूल ठाकुर को नई THAR-SUV कार गिफ्ट कर दी है। वहीं, अन्य 4 खिलाड़ी मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल और नवदीप सैनी को भी जल्द इस कार की डिलीवरी की जाएगी।
''देश के लिए खेलना मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि''
टी नटराजन को सबसे पहले थार SUV की डिलीवरी हुई। इसकी जानकारी नटराजन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। नटराजन ने आभार जताते हुए लिखा, 'भारत के लिए खेलना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मेरा रास्ता बेहद कठिन रहा है। पर इस दौरान मुझे जो प्यार और स्नेह मिला, उसने मुझे अभिभूत कर दिया। लोगों के समर्थन और प्रोत्साहन से मैं कुछ भी हासिल कर सकता हूं।'
नटराजन ने महिंद्रा को साइन्ड जर्सी गिफ्ट की
नटराजन ने लिखा, 'जब मैंने महिंद्रा थार ड्राइव किया, तो मुझे मजा आया। मैं आनंद महिंद्रा जी का आभार जताता हूं कि उन्होंने मेरे परिश्रम को देखा। आपका क्रिकेट के प्रति प्रेम देखकर मैं खुश हूं और आपको जल्द ही मेरे द्वारा साइन की गई जर्सी मिलेगी। यह जर्सी मैंने गाबा टेस्ट में पहनी थी।'
''इस सम्मान को देश के युवा जरूर गौर कर रहे होंगे''
शार्दूल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नई महिंद्रा थार आ चुकी है। यह एक शानदार गाड़ी है। मैं इसे ड्राइव करके खुश हूं। इस सम्मान को जरूर देश के युवा देख रहे होंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हमारे योगदान को पहचानने के लिए आनंद महिंद्रा का धन्यवाद।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती
दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने इतिहास रचा था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराया था। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला गया था, जिसमें 19 जनवरी को ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया की गाबा के मैदान पर 32 साल बाद पहली हार थी।
6 युवा खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया
इसके बाद आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, ‘‘6 युवा खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया (शार्दूल ठाकुर का दूसरा मैच था)। उन्होंने आने वाली युवा पीढ़ी के लिए एक उदाहरण सेट किया है कि वे भी अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘यह उनके (युवा खिलाड़ियों) उदय होने की सच्ची कहानी है। उन्होंने बेहतर करने के लिए मुश्किल हालात पर काबू पाया और युवा पीढ़ी के लिए एक सकारात्मक प्रेरणा दी है। उन्हें यह नई THAR SUV गिफ्ट देने में मुझे काफी खुशी हो रही है। सिराज, शार्दूल, शुभमन, नटराजन, नवदीप और वॉशिंगटन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने खुद पर भरोसा दिखाकर इतिहास रच दिया।’’
12.10 लाख रुपए है THAR SUV की शुरुआती कीमत पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
नई THAR SUV की शुरुआती कीमत 12.10 लाख रुपए है, जो इसके बेस पेट्रोल-मैनुअल मॉडल की कीमत है। हालांकि इसके टॉप स्पेक LX डीजल फोर व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 13 लाख रुपए है।
हायर ट्रिम-लेवल थार - LX के साथ उपलब्ध है और कई एडिशनल फीचर्स के साथ आता है। इसमें 18 इंच अलॉय व्हील, हार्ड-टॉप या कन्वर्टिबल सॉफ्ट-टॉप का विकल्प, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता हैं। थार LX पेट्रोल-मैनुअल की कीमत 12.49 लाख रुपए है, जबकि डीजल मॉडल की शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपये है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.