• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Angry Virat Kohli Comes Out To Confront Rude Fan Who Abused Kamlesh Nagarkoti During Practice

कमलेश नागरकोटी के साथ दुर्व्यवहार पर भड़के कोहली:भारतीय फैंस की लगाई क्लास बोले-मैच खेलने आया है या फोटो खिंचवाने

लिस्टरशरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली फैंस पर भड़क गए। दरअसल लिस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान फील्डिंग कर रहे कमलेश नागरकोटी पर एक फैंस कमेंट कर रहे था, जिसके बाद कोहली ने फैंस की क्लास लगाई।

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है। उसे इस दौरे पर पिछले साल के बचे हुए एक टेस्ट मैच के साथ ही 3 वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। 1 जुलाई से टेस्ट मैच है। इससे पहले टीम इंडिया लिस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है। इसी दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे कमलेश नागरकोटी को स्टैंड से फैंस कमेंट कर रहे थे। इस पर पवेलियन में खड़े कोहली नाराज हो गए। उन्होंने दर्शकों को शांत रहने के लिए कहा। इस दौरान कुछ फैंस उनसे भी भीड़ गए, लेकिन कोहली पीछे नहीं हटे। उन्होंने शांत कराकर ही दम लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एक फैंस कोहली से यह कह रहा है कि नागरकोटी को कब से बुला रहा हूं, फोटो ही नहीं खिंचा रहा। मैं जॉब छोड़ के आया हूं। कम से कम फोटो को खिंचवाना ही चाहिए। जिस पर कोहली ने जवाब देते हुए कहा,' मैच खेलने आया है या फोटो खिंचवाने आया है।'

वर्ल्ड कप के दौरान शमी का लिया था पक्ष

यह पहला मौका नहीं है, जब विराट साथियों के लिए खड़े हुए हैं। इससे पहले 2021 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान मोहम्मद शमी पर कमेंट किया गया था, तब विराट ने प्रेस कांफ्रेंस में शमी का पक्ष लिया था। इस पर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था।

पहली पारी में अंपायर से भी हुई थी कोहली की बहस
कोहली की पहली पारी में अंपायर से भी बहस हुई थी। अंपायर ने रोमन वॉकर की जोरदार अपील के बाद विराट को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। इस पर कोहली नाराज हो गए और अंपायर से भिड़ गए थे। अंपायर ने उन्हें आउट देने का कारण बताया। इसके बाद वह पवेलियन लौट गए। कोहली ने पहली पारी में 69 गेंद पर 33 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का भी लगाया था।

खबरें और भी हैं...