आज से विमेंस एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान बांग्लादेश ने थाईलैंड को 9 विकेट से हराकर जीत लिया।
थाईलैंड की कप्तान नरुमोल चायवाई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने थाईलैंड को 87 रनों पर समेट दिया। टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 11.4 ओवर में एक विकेट खोकर 88 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी थाईलैंड की टीम ने अपना पहला विकेट 13 रन पर ही गवां दिया। थाईलैंड की शुरुआत काफी धीमी रही। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पावरप्ले में थाईलैंड की टीम केवल 2 विकेट खोकर 16 ही रन बना सकी। थाईलैंड की ओर से सबसे ज्यादा फन्निता माया ने 22 गेंदों पर 26 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके लगाए। वहीं बांग्लादेश की ओर से रुमाना अहमद ने 3 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा नाहिदा अख्तर ने 3.4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट और संजीदा अख्तर ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए।
बांग्लादेश की शुरुआत शानदार
87 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की अच्छी रही। बांग्लादेश की ओर सेफरगना होक और शमीमा सुल्ताना ने टीम को शानदार शुरुआत दी। पावर प्ले में बांग्लादेश की टीम ने बिना विकेट खोए 52 रन बना लिए थे। मैच का आठवां ओवर खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 69 रन था। इसके बाद नौंवे ओवर की पहली ही गेंद पर थाईलैंड की गेंदबाज थिपाचा पुथावोंग ने शमीमा सुल्ताना को आउट कर दिया। इस ओवर में बांग्लादेश ने 3 रन स्कोर किए।
शमीमा के बाद स्ट्राइक पर आईं बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना। अगले ओवर में भी बांग्लदेशी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें 2 रनों से ही संतोष करना पड़ा। फिर11वें ओवर में फरगना के 2 जोरदार चौकों ने बांग्लादेश को जीत के करीब ला दिया। 12वें ओवर की चौथी गेंद पर निगार ने विजयी छक्का लगा कर एशिया कप टूर्नामेंट के पहले मैच की जीत अपने नाम की। शमीमा सुल्ताना 30 गेंदों पर 49 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
आज है भारत का मैच
इंडिया और श्रीलंका के बीच आज पहला मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1 बजे से खेला जा रहा है। इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। डिज्नी हॉटस्टार एप पर भी इसे आप देख सकते हैं।
पिछली बार एशिया कप 2018 में भारत और बांग्लादेश एशिया कप के फाइनल में पहुंचे थे। क्वालालंपुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर बांग्लादेश ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं, भारत-पाकिस्तान का मैच 7 अक्टूबर को होने वाला है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.