- तमीम इकबाल ने तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
- विश्व कप से लेकर श्रीलंका सीरीज तक तमीम का फॉर्म काफी खराब रहा है
Dainik Bhaskar
Aug 02, 2019, 01:12 PM ISTखेल डेस्क. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने खराब फॉर्म से जूझ रहे अपने कप्तान तमीम इकबाल को ब्रेक लेकर आराम की सलाह दी है। श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में बांग्लादेश को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद तमीम की भी काफी आलोचना हो रही है। इसकी वजह यह भी है कि तमीम ने तीन वनडे मैचों की इस सीरीज में कुल 21 रन ही बनाए। विश्व कप में भी उनका बल्ला नहीं चला था। वहां वो सिर्फ एक हाफ सेंचुरी लगा पाए थे।
श्रीलंका के खिलाफ हालिया सीरीज में खुद शाकिब और नियमित कप्तान मशरफे मोर्तजा नहीं खेले थे। तमीम को कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन उन्होंने कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर काफी निराश किया। तमीम ने तीन मैचों में क्रमश: 0, 19 और 2 रन ही बनाए।
ब्रेक लेना जरूरी है : शाकिब
मीडिया ने जब शाकिब से तमीम के फॉर्म पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उसे ब्रेक लेकर सबसे पहले आराम करना चाहिए। जब लगे कि अब वो फ्रेश महसूस कर रहा है तो फिर मैदान पर पूरी मजबूती से वापसी करनी चाहिए। मुझे यकीन है कि वो ऐसा कर सकता है। अगर कोई प्लेयर तनाव में है तो उससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती। इसलिए ब्रेक लेना काफी जरूरी है।”
विश्व कप में भी विफल रहे थे तमीम
तमीम बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनकी विफलता से मिडल ऑर्डर पर दबाव बढ़ जाता है। विश्व कप के 8 मैचों में उन्होंने 29.37 की औसत से कुल 235 रन ही बनाए। इसमें सिर्फ एक अर्धशतक था जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। श्रीलंका सीरीज में तमीम पर इसलिए भी दबाव ज्यादा था क्योंकि शाकिब के अलावा लिटन दास और मोहम्मद सैफउद्दीन भी टीम में नहीं थे। तीसरे और आखिरी वनडे में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 122 रन से बड़ी शिकस्त दी थी।