रोमांचक BBL फाइनल में जीता पर्थ स्कॉर्चर्स:ब्रिसबेन हीट को 5 विकेट से हराया; 5वीं बार बने चैंपियन

पर्थ4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पर्थ स्कॉर्चर्स ने ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग का खिताब जीत लिया है। टीम ने रोमांचक फाइनल में ब्रिसबेन हीट को 5 विकेट से हराया।

टीम को आखिरी ओवर में 10 रन की जरूरत थी। पहली बॉल पर एक रन आया, दूसरी बॉल पर निक हॉबसन ने छक्का जड़ दिया और तीसरी बॉल पर चौका मारकर टीम को लगातार दूसरी बार और ओवरऑल 5वीं बार BBL चैंपियन बना दिया।
3 ओवर में 38 की जरूरत थी
पर्थ स्कॉर्चर्स को आखिरी 18 बॉल पर 38 रनों की जरूरत थी। निक हॉबसन और कूपर कोनोली ने हीट के बॉलर जेम्स ब्रेजली के ओवर में 2 छक्के, एक चौका और 2 रन लेकर कुल 18 रन बना दिए। 12 बॉल पर 20 रन की जरूरत थी। तब स्पेंसर जॉनसन के ओवर में दोनों खिलाड़ियों ने 10 रन जोड़ लिए।

आखिरी ओवर में भी 10 ही रन चाहिए। माइकल नेसर बॉलिंग करने आए, लेकिन स्कॉर्चर्स के बैटर्स ने शुरुआती 3 बॉल पर ही टारगेट हासिल कर लिया।

19 साल के कूपर कोनोली ने 11 पर 25 रन स्कोर कर मैच फिनिश किया।
19 साल के कूपर कोनोली ने 11 पर 25 रन स्कोर कर मैच फिनिश किया।

हीट ने बनाए थे 175 रन
पर्थ स्टेडियम में ब्रिसबेन हीट ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। उन्होंने 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बनाए। टीम के लिए जोस ब्राउन ने 25, सैम हीजलेट ने 24, नाथन मैकस्वीनी ने 41, मैक्स ब्रायंट ने 31 और सैम हेन ने 21 रन बनाए। बाकी बैटर्स 10 का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पर्थ के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ और मैथ्यू केली ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, आरोन हार्डी, डेविड पेन और एंड्रूय टाई को एक-एक सफलता मिली।

जेसन बेहरनडॉर्फ ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए
जेसन बेहरनडॉर्फ ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए

8 ओवर में गंवा दिए थे 3 विकेट
177 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पर्थ ने 8 ओवर में ही 3 विकेट गंवा दिए। इस वक्त टीम का स्कोर 54 रन ही था। टीम ने 16.5 ओवर में 137 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। आखिरी 3 ओवर में 38 रन चाहिए थे। पर्थ के हॉबसन और कूपर ने बागडौर संभाली और 16 बॉल में 41 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिला दी।

पर्थ के कप्तान एश्टन टर्नर ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। उनके अलावा कूपर कोनोली ने नाबाद 25, जोस इंग्लिश ने 26, स्टीफन एस्कीनाजी ने 21, आरोन हार्डी ने 17, कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने 15 और निक हॉबसन ने नाबाद 18 रन बनाए। फाइनल में ब्रिसबेन हीट के जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन और मैथ्यू कुनमैन को एक-एक विकेट मिला। 2 बैटर्स रन आउट हुए।

5वीं बार जीता खिताब
पर्थ स्कॉर्चर्स का यह 5वां खिताब है और टीम 3 बार रनर-अप भी रही है। टीम ने दूसरी बार अपना BBL टाइटल डिफेंड किया है। इससे पहले टीम ने 2013-14 और 2014-15 में भी लगातार खिताब जीते थे। टीम पिछले सीजन में सिडनी सिक्सर्स को हराकर चैंपियन बनी थी। पर्थ के अलावा सिडनी सिक्सर्स ने 3 बार खिताब जीते हैं।

मेलबर्न रेनेगेड्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स, सिडनी थंडर और ब्रिसबेन हीट ने एक-एक बार खिताब जीता है। BBL का पहला सीजन 2011-12 में खेला गया था। तब सिडनी सिक्सर्स की टीम पर्थ को हराकर ही चैंपियन बनी थी। इस बार BBL का 12वां एडिशन खेला गया।

अब तक के बिग-बैश विजेता
अब तक के बिग-बैश विजेता