• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Mohammed Siraj Father Passes Away | India Bowler Mohammed Siraj Father Mohammed Ghouse Passes Away In Hyderabad

टीम इंडिया के खेमे में बुरी खबर:तेज गेंदबाज सिराज के पिता का इंतकाल, अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे

सिडनी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
भारतीय टेस्ट टीम में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पिता और मां के साथ। -फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
भारतीय टेस्ट टीम में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पिता और मां के साथ। -फाइल फोटो

भारतीय टीम कोरोना के बीच अपनी पहली क्रिकेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इसी दौरान टीम के खेमे में शुक्रवार को एक बुरी खबर सामने आई। टेस्ट टीम में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (26) के पिता मोहम्मद घोस (53) का हैदराबाद में इंतकाल हो गया। वे काफी समय से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया में क्वारैंटाइन पीरियड के कारण सिराज पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे। यह तेज गेंदबाज IPL खेलने के बाद टीम के साथ यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया रवाना हुआ था। IPL में सिराज की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्वीट कर सिराज और उनके परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की।

BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने भी सिराज के पिता को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।

प्रैक्टिस से लौटने के बाद इंतकाल की खबर मिली
सिराज सिडनी में क्वारैंटाइन में प्रैक्टिस कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह ट्रेनिंग से लौटने के बाद उन्हें पिता के इंतकाल की खबर मिली। सिराज ने कहा, ‘‘मैंने यह खबर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को बताई। उन्होंने मुझे हिम्मत रखने के लिए कहा।’’ उन्होंने कहा कि टीम मेरे साथ है।

मैं पिता का सपना पूरा करूंगा: सिराज
सिराज ने 7 साल की उम्र में अपने बड़े भाई को भी खो दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘पिता की हमेशा एक ही इच्छा थी और वे हमेशा यही कहते थे कि मेरा बेटा देश का नाम रोशन करेगा। मैं पिता की इच्छा पूरी करूंगा।’’

पिता ने रिक्शा चलाकर मेरा सपना पूरा किया
हैदराबाद की छोटी सी बस्ती टोली चौकी से आने वाले सिराज ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि पिता ने मेरा सपना पूरा करने के लिए काफी मेहनत की है। वे रिक्शा चलाते थे। उनके इंतकाल की खबर मेरे लिए बड़ा झटका है। मैंने अपने जीवन का सबसे बड़ा सपोर्ट खो दिया।’’

IPL में सिराज ने 35 मैच में 39 विकेट लिए
सिराज ने 2016-17 के रणजी सीजन में 41 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्हें IPL में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। सिराज ने लीग में 35 मैच खेले, जिसमें 39 विकेट लिए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 टी-20 में 3 विकेट लिए। सिराज ने एक वनडे भी खेला, जिसमें कोई विकेट नहीं ले सके।

भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यू
1st ODI (डे नाइट)27 नवंबरसिडनी
2nd ODI (डे नाइट)29 नवंबरसिडनी
3rd ODI (डे नाइट)2 दिसंबरकैनबरा
1st T20 ( नाइट)4 दिसंबरकैनबरा
2nd T20 (नाइट)6 दिसंबरसिडनी
3rd T20 (नाइट)8 दिसंबरसिडनी
1st Test (डे नाइट)17-21 दिसंबरएडिलेड
2nd Test26-30 दिसंबरमेलबर्न
3rd Test07-11 जनवरीसिडनी
4th Test15-19 जनवरीब्रिस्बेन
खबरें और भी हैं...