पाकिस्तानी ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस जोड़ी ने टी-20 इंटरनेशनल में स्कोर चेज करते हुए सबसे बड़ी पार्टनरशिप की है। । दोनों के बीच 117 गेंदों पर 203 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। इस पार्टनरशिप के दम पर दुनिया की चौथे नंबर की टीम पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही 7 टी-20 मुकाबलों की सीरीज में पाकिस्तान 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला आज कराची स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंग्लैंड-पाक मुकाबले में यह रिकॉर्ड भी बने
जानिए मैच की पूरी डिटेल्स
इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 199/5 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उसकी ओर से मोइन अली ने सबसे ज्यादा नाबाद 55 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 19.3 ओवर में 203 रन बनाते हुए जीत हासिल की। वह बिना विकेट गंवाए 200+ का स्कोर हासिल करने वाली पहली टीम बनी है।
पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 110 और मोहम्मद रिजवान ने 88 रनों की पारियां खेलीं। दोनों के बीच 117 गेंदों पर 203 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। यह स्कोर का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। बाबर-रिजवान ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है।
गेंदबाजी में पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ और शहनवाज दहानी को 2-2 विकेट मिले।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.