20 नवंबर से कतर में फीफा वर्ल्ड कप शुरू होगा। इसमें 32 टीमें खेलेंगी। उम्मीद है कि 15 लाख फुटबॉल फैंस टूर्नामेंट देखने कतर पहुंचेंगे।
FIFA और मेजबान कतर वर्ल्ड कप में 17 लाख करोड़ रुपए खर्च करेंगे। ये फुटबॉल इतिहास का सबसे महंगा वर्ल्ड कप बताया जा रहा है। इसकी सुरक्षा में 24 फाइटर जेट्स लगाए जाएंगे। फुटबॉल के महाकुंभ की तैयारियां और खासियतें जानने से पहले आप इस पोल में हिस्सा ले सकते हैं...
सिक्योरिटी: 65 हजार करोड़ रुपए के फाइटर जेट्स खरीदे
2017 में कतर ने यूरोप की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी से 24 फाइटर जेट्स और 9 अत्याधुनिक हॉक एमके-167 ट्रेनिंग जेट 65 हजार करोड़ रुपए में खरीदने का अनुबंध किया था। इसके अलावा अलग-अलग कंपनियों से हेलीकॉप्टर और उनमें लगने वाले सुरक्षा उपकरण भी सिर्फ वर्ल्ड कप के लिए खरीदे गए हैं।
ब्रिटेन के 12 टाइफून स्क्वाड्रन कतर की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। ब्रिटेन कतर को अपनी 2012 ओलिंपिक वाली विशेष सुरक्षा भी मुहैया कराएगा। कतर का नेशनल सिक्योरिटी सेंटर ड्रोन, CCTV और सेंसर के जरिए देश की निगरानी करेगा। मोरक्को-पाकिस्तान के सुरक्षा कर्मचारी भी कतर भेजने की चर्चा है। नाटो संगठन के देश भी इन टुकड़ियों की ट्रेनिंग और VIP सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए आगे आए हैं।
टूर्नामेंट के दौरान सर्विस: 1300 घंटे ट्रेनिंग कर रहे 160 देशों के वॉलंटियर्स
वर्ल्ड कप के लिए 20,000 से ज्यादा वॉलंटियर्स दो महीने पहले से कतर में जुटे हुए हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ये वॉलंटियर्स लगभग 1300 घंटों से ज्यादा की विशेष ट्रेनिंग कर रहे हैं। ये लोग 160 से ज्यादा देशों से आकर कतर में इकट्ठे हुए हैं। इनमें 18 से लेकर 77 वर्ष तक की उम्र के लोग हैं।
FIFA के मुताबिक उसे कतर वर्ल्ड कप के वॉलंटियरिंग के लिए दुनियाभर से लगभग 4 लाख 20 हजार आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से पहली स्क्रीनिंग के बाद 58,000 लोगों का इंटरव्यू हुआ और 20 हजार वॉलंटियर्स को चुना। इन वॉलंटियर्स को इसके लिए कोई वेतन नहीं मिलता, बल्कि फीफा की ओर से सिर्फ रहने-खाने की व्यवस्था की जाती है। ये वॉलंटियर्स अलग-अलग स्टेडियमों में कम से कम 10 शिफ्टों में अलग-अलग डिपार्टमेंट में काम करेंगे।
लग्जरी सुविधाएं: अल्कोहल फ्री बीच रिसॉर्ट, हर सुविधा मौजूद
टूर्नामेंट के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी अल्कोहल-फ्री बीच रिसॉर्ट में रुकेंगे। जबकि जर्मनी की टीम वेलनेस रिट्रीट में ठहरेगी। बेल्जियम का बेस एक वॉटर पार्क रहेगा। बेल्जियम, पुर्तगाल जैसी अधिकांश टीमें राजधानी के आसपास स्टे करेंगी। अगस्त में FIFA ने वर्ल्ड कप वेन्यू का खुलासा किया था। उसने हर टीम को ठहरने के लिए कई विकल्प दिए थे। उसके बाद टीमें ने वेन्यू सिलेक्ट किए थे।
स्टेडियम का सबसे सस्ता टिकट 5,600 रुपए का
कतर में वर्ल्ड कप को सफल बनाने के लिए पूरा विश्व प्रयास कर रहा है। वहीं, ब्रॉडकास्टर और होटलों के बीच तनातनी का नुकसान फैंस को हो सकता है। जो फैंस वर्ल्ड कप का आनंद लेने के लिए कतर पहुचेंगे, अगर उन्हें स्टेडियम का टिकट नहीं मिला तो टीवी पर होटल रूम में बैठकर भी मैच नहीं देख पाएंगे।
दोहा के होटलों ने कतर में फीफा के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर बी-इन चैनल को लगभग 22 लाख रु. का भुगतान करने से मना कर दिया है। चैनल ने हर होटल और बार से विजिटर्स को अपने चैनल पर मैच दिखाने के लिए इस राशि की मांग की है। इसका असर स्टे-होम और किराए के अपार्टमेंट्स पर भी पड़ेगा।
इसका मतलब है कि बाहर से आए फैंस या तो मैच स्टेडियम में देख सकेंगे या फैन पार्क में, होटल में नहीं। स्टेडियम का सबसे सस्ता टिकट 5,600 रुपए का है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.