फ्रांस के सलामी बल्लेबाज गुस्ताव मैक्योन टी-20 में सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा स्विटजरलैंड के खिलाफ ICC T-20 वर्ल्ड कप 2024 के यूरोपीय क्वॉलिफायर मैच के दौरान किया।
गुस्ताव ने 18 साल 280 दिन की उम्र में स्विटजरलैंड के खिलाफ 61 गेंद में 109 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और 9 छक्के भी जड़े। यह उनका दूसरा ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। इससे पहले, उन्होंने चेक रिपब्लिक के खिलाफ अपने डेब्यू टी-20 में 54 गेंद में 76 रन की पारी खेली थी।
पहले रिकॉर्ड हजरतुल्लाह जाजई के नाम था
टी-20 में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जाजई के नाम था। अफगानिस्तान के ओपनर जाजई ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 20 साल 337 दिन में सेंचुरी बनाई थी। तब जाजई ने महज 62 गेंद में नाबाद 162 रन बनाए थे।
फ्रांस को मिली हार
गुस्ताव का स्विटजरलैंड के खिलाफ बनाया गया शतक बेकार गया। उनकी शतकीय पारी टीम के काम नहीं आई। इस मैच को स्विटजरलैंड ने एक विकेट से जीत लिया। इस मैच में फ्रांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज गुस्ताव ने 61 गेंद में 109 रन की पारी खेली। उनके अलावा बाकी कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। स्विट्जरलैंड के लिए अली नैय्यर ने 2 विकेट लिए।
टारगेट का पीछा करने उतरी स्विटजरलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। स्विटजरलैंड की ओर से कप्तान फाहिम नाजिर ने 46 गेंदों पर 67 रन बनाए। उनके अलावा अली नैयर ने बनाए 16 गेंदों पर 48 रन। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.