भारत और जिम्बाब्वे मैच के दौरान एक भारतीय फैन को मैदान में जबरन घुसना महंगा पड़ गया। उसे अब 6.50 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा। दरअसल, यह वाकया 17वें ओवर का है। जब हार्दिक पंड्या अपनी 5वीं गेंद फेंक रहे थे, तभी यह लड़का मैदान में घुस आया और सीधे रोहित शर्मा के पास पहुंच गया। उसे रोते देखा गया।
मैदान पर सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे पकड़ लिया और खींचने लगे। तभी रोहित ने गार्ड्स से उस फैन को आराम से बाहर ले जाने को कहा। मैच कुछ समय के लिए रुक गया। इस फैन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। इस मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
आगे बढ़ने से पहले हमारे इस पोल में अपनी राय दे दीजिए...
4 तस्वीरों में देखिए पूरा मामला
फैन पर जुर्माने को पब्लिक करने का रेयर केस
आपने फैंस को जबरन मैदान के अंदर घुसते देखा होगा। आमतौर पर ऐसी घटनाओं में सिक्योरिटी गार्ड्स उस फैन को पकड़कर मैदान से बाहर कर देते हैं, लेकिन यह फैन पर जुर्माना लगाने का मामला रेयर केस है। हालांकि यह ऑस्ट्रेलिया में नॉर्मल है, लेकिन MCG प्रबंधन ने पहली बार इसे पब्लिक किया है।
MCG के बड़े स्कोर बोर्ड पर दिखाई गई जुर्माने की राशि
मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम के बड़े स्कोर बोर्ड पर जुर्माने की राशि भी दिखाई गई। युवा फैन पर मैदान की सुरक्षा में बाधा डालने के लिए जुर्माना ठोंका गया है। इस पर सोशल मीडिया फैंस ने सवाल उठाए हैं। कुछ फैंस ने लिखा, 'युवा इतना भारी-भरकम जुर्माना कैसे भरेगा।'
भारतीय फैंस में दिखा जबर्दस्त उत्साह, देखें 5 तस्वीरें
मैदान को मिलते हैं माइनस पॉइंट, बैन भी कर देते हैं
ICC ऐसी घटनाओं पर नजर रखता है। BCCI पैनल अंपायर राजीव रिसोड़कर बताते हैं कि सिक्योरिटी ब्रेक की घटनाओं पर होस्ट ग्राउंड को माइनस पॉइंट दिए जाते हैं। लगातार तीन घटनाओं के बाद उस ग्राउंड को बैन कर दिया जाता है। उनका मानना है कि इंटरनेशनल मैच के दौरान ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। ऐसी घटनाओं से पूरे मुकाबले की सुरक्षा पर सवाल उठता है। इंदौर के वाकये को याद करते हुए वे बताते हैं कि हमें (MPCA) भी BCCI को जवाब देना पड़ा था।
टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें
भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा:जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया, अश्विन के 3 विकेट; सूर्या और राहुल के अर्धशतक
टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप अपने आखिरी लीग मैच में जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया है। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से 10 नवंबर को एडिलेड में होगा। पूरी मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें
सेमीफाइनल में टीम इंडिया का पलड़ा भारी:जानिए इंग्लैंड के खिलाफ हमारा रिकॉर्ड; न्यूजीलैंड के खिलाफ PAK का परफॉर्मेंस भी देखिए
टीम इंडिया ने सुपर-12 ग्रुप-2 के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत के साथ न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें भी अंतिम चार में पहुंच गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले टॉप-4 प्लेयर:कोहली ने 123 की औसत से रन बनाए, सूर्या का स्ट्राइक रेट 193
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब तक पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। एक साल पहले यानी 2021 के वर्ल्ड कप में यही टीम विराट कोहली की कप्तानी में ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी। इसके बाद रोहित शर्मा के रूप में टीम को नया कप्तान मिला और तस्वीर बदल गई। पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए क्लिक करें
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.