अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। टीम के कप्तान यश धुल सहित 5 भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। ये युगांडा के खिलाफ आखिरी लीग मैच में नहीं खेल सकेंगे। इन सभी का RT-PCR टेस्ट पॉजिटिव आया है।
भारतीय टीम शनिवार को युगांडा के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी। बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले 6 खिलाड़ी क्वारैंटाइन में चले गए थे। इनमें से पांच खिलाड़ी कप्तान यश धुल, आराध्य यादव, शेख रशीद, वासु वत्स, सिद्धार्थ यादव का रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया था। वहीं, मानव पारख का रिपोर्ट निगेटिव था। हालांकि, अब दो दिन बाद RT-PCR के आए रिपोर्ट में वासु वत्स को छोड़कर सभी खिलाड़ी पॉजिटिव हैं।
आयरलैंड के खिलाफ खेले सभी 11 खिलाड़ी निगेटिव
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सूत्रों के अनुसार राहत की बात यह है कि आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाले सभी 11 भारतीय खिलाड़ियों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। संक्रमित होने वाले खिलाड़ियों में कप्तान धुल में कोरोना के लक्षण ज्यादा हैं।
सभी खिलाड़ी पांच दिन के लिए क्वारैंटाइन पर
टूर्नामेंट के कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना संक्रमित पाए गए सभी खिलाड़ियों को 5 दिनों तक क्वारैंटाइन पर रहना होगा। इस बीच जांच में 3 बार निगेटिव आने के बाद ही वह टीम में शामिल हो सकते हैं।
29 जनवरी को टीम का अहम मुकाबला
भारत अगर अपने ग्रुप में टॉप पर रहता है तो उसका क्वार्टर फाइनल मैच 29 जनवरी को होगा और तब तक धुल के अलावा सभी के ठीक होने की उम्मीद है।
वेस्टइंडीज पहुंचने पर एक सहयोगी स्टाफ हो गए कोरोना संक्रमित
यूएई में एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम एम्सटर्डम होते हुए वेस्टइंडीज के लिए रवाना हुई थी। गुयाना पहुंचने के बाद भारतीय टीम को पांच दिनों तक क्वारैंटाइन पर रहना पड़ा था और इसी दौरान टीम के एक सहयोगी सदस्य का जांच नतीजा पॉजिटिव आया था। यह सदस्य यात्रा के दौरान इस वायरस के चपेट में आया जिससे दूसरे खिलाड़ी संक्रमित हुए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.