• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs Bangladesh Adelaide Match; KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav | Arshdeep Singh

टीम इंडिया की जीत के टॉप-5 फैक्टर:राहुल फॉर्म में लौटे, विराट की जिम्मेदार पारी; अर्शदीप ने कराई मैच में वापसी

एडिलेड7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया ने बुधवार को टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ बेहद अहम मुकाबला जीत लिया। भारत ने सुपर-12 ग्रुप-2 के इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रन से जीत हासिल की।

अब भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। हमारे 6 पॉइंट हो गए हैं और इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका को छोड़कर कोई अन्य टीम 6 पॉइंट के पार नहीं जा सकती है। भारत अब 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेगा। जिम्बाम्वे से जीत के बाद टीम इंडिया के 8 अंक हो जाएंगे और फिर सेमीफाइनल की राह पक्की हो जाएगी।

बहरहाल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 5 फैक्टर ऐसे रहे, जिन्होंने भारत की जीत की राह आसान कर दी। चलिए सबको एक-एक कर जानते हैं...

पहला: केएल राहुल की सही वक्त पर फॉर्म में वापसी
ओपनर लोकेश राहुल वर्ल्ड कप के शुरुआती 3 मैच में फेल रहे थे। इन मुकाबलों में वे एक बार भी 10 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए थे। उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किए जाने की मांग हो रही थी, लेकिन कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनर पर भरोसा जताया। राहुल बांग्लादेश के खिलाफ फॉर्म में लौटे और 32 गेंद पर 50 रन बना दिए। उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जमाए।

दूसरा: विराट और राहुल की मजबूत पार्टनरशिप
भारत का पहला विकेट जल्द गिर गया था। कप्तान रोहित शर्मा 8 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए। मुश्किल हालात में राहुल और विराट कोहली ने दूसरे विकेट की पार्टनरशिप में 67 रन जोड़े। इससे भारतीय पारी वापस ट्रैक पर लौट आई।

तीसरा: विराट का शानदार फॉर्म जारी
विराट इस वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैचों में 3 हाफ सेंचुरी जमा चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने पहले तो भारतीय पारी को संभाला भी। फिर शानदार फिनिश किया। विराट ने 145 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 64 रन बनाए। वो आखिर तक आउट नहीं हुए और उनकी बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया 184/6 के स्कोर तक पहुंच पाई।

चौथा: फील्डिंग में जबरदस्त सुधार
भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप के अपने तीन मैचों में 5 कैच टपकाए थे। रन आउट के कई मौके भी छोड़े। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार खराब कैचिंग और फील्डिंग के कारण ही हुई थी। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ भी शुरुआत में कार्तिक ने दो कैच टपकाए, लेकिन बारिश के बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो फील्डर्स ने कोई गलती नहीं की। सूर्या ने डीप में दो अच्छे कैच पकड़े।

सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर आए दीपक हुड्डा ने शाकिब अल हसन का बेहतरीन कैच लपका। इससे पहले राहुल ने बाउंड्री से डायरेक्ट थ्रो के जरिए तूफानी बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास को पवेलियन लौटाया।

पांचवां: अर्शदीप का जलवा जारी, एक ओवर में दो विकेट लिए
भारत के 184/6 के जवाब में बांग्लादेश की टीम 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना चुकी थी। बारिश के कारण बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का टारगेट मिला। 11 ओवर में टीम स्कोर दो विकेट पर 99 रन हो चुका था। आखिरी 5 ओवर में 52 रन चाहिए थे। शाकिब और अफीक क्रीज पर थे।

यहां अर्शदीप सिंह गेंदबाजी के लिए आए और एक ही ओवर में पहले अफीफ और फिर शाकिब को आउट कर बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। अर्शदीप ने आखिरी 5 में से 3 ओवर की गेंदबाजी की। डेथ ओवर्स में उनके कमाल के प्रदर्शन से भारत ने मुकाबला 5 रन से जीत लिया।