• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Virat Kohli; India Vs Australia Chennai ODI LIVE Score Update; Rohit Sharma KL Rahul Shubman Gill | IND AUS Playing 11

घर में 26 सीरीज बाद हारा भारत:तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से हराया, काम न आई कोहली की फिफ्टी

स्पोर्ट्स डेस्क2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा ने तीसरे वनडे में 4 विकेट लिए। - Dainik Bhaskar
ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा ने तीसरे वनडे में 4 विकेट लिए।

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में वनडे सीरीज 1-2 से हार गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को बुधवार को तीसरे वनडे में कंगारुओं ने 21 रन से हरा दिया। टीम इंडिया घरेलू मैदान पर 26 सीरीज बाद किसी भी फॉर्मेट की बाइलैटरल सीरीज हारी है। इस दौरान भारतीय टीम ने 24 सीरीज जीती और 2 ड्रॉ खेली हैं।

फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम को एक टी-20 और 5 वनडे की सीरीज 3-2 से हराई थी। इसके बाद टीम ने 7 वनडे और 6 टेस्ट सीरीज जीती। टीम ने इस दौरान 13 टी-20 सीरीज में 11 जीतीं और 2 ड्रॉ खेली। इस तरह भारत तीनों फॉर्मेट मिलाकर घरेलू मैदान पर 26 सीरीज बाद कोई श्रृंखला हारा है।

बुधवार को चेपॉक मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय बल्लेबाज 49.1 ओवर में 248 रन ही बना सके। कुलदीप आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, जबकि मोहम्मद सिराज नाबाद रहे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे का स्कोरकार्ड...

यहां देखें सीरीज के टॉप परफॉर्मर...

जंपा ने तोड़ी भारतीय बैटिंग की कमर
ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा ने दूसरी पारी में हर बार भारतीय बैटर्स को परेशान किया। जंपा ने पारी के 12वें ओवर में शुभमन गिल (37) को LBW किया। फिर 27वें ओवर में सेट बैटर केएल राहुल (32) को भी कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने सेट बैटर हार्दिक पंड्या (40) और रवींद्र जडेजा (18) को भी कैच आउट कर टीम इंडिया को 8वां झटका दिया। इन झटकों से टीम इंडिया उबर नहीं सकी।

सूर्या बैटिंग हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय
सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरे वनडे में गोल्डन डक का शिकार हुए। वे पहले और दूसरे वनडे में मिचेल स्टार्क की बॉल पर LBW हुए थे। सूर्या बैटिंग हैट्रिक बनाने वाले 13वें इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। जब कोई बल्लेबाज लगातार तीन पारियों की पहली बॉल पर जीरो पर आउट होता है, तो उसे बैटिंग हैट्रिक कहते हैं।

सूर्यकुमार से पहले भारत के सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, जहीर खान, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी लगातार 3 वनडे में शून्य पर पवेलियन लौटे हैं, लेकिन तीनों ही लगातार पहली बॉल पर आउट नहीं हुए थे।

ऐसे गिरे भारत के विकेट...

  • पहला: 10वें ओवर की पहली बॉल पर शॉन एबॉर्ट ने रोहित शर्मा को स्क्वेयर लेग पर मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर एडम जंपा ने शुभमन गिल को LBW कर दिया।
  • तीसरा : 28वें ओवर की 5वीं बॉल पर जंपा ने राहुल को एबॉल के हाथों कैच कराया।
  • चौथा: 29वें ओवर की 5वीं बॉल पर अक्षर पटेल रनआउट हो गए।
  • पांचवां : विराट कोहली को एश्टर्न एगर ने वार्नर के हाथों कैच कराया।
  • छठा: सूर्यकुमार यादव को एगर ने बोल्ड कर दिया।
  • सातवां : 44वें ओवर की चौथी बॉल पर जंपा ने पंड्या को स्मिथ के हाथों कैच कराया।
  • आठवां: 46वें ओवर की पहली बॉल जंपा ने जडेजा को स्टोइनिस के हाथों कैच कराया।
  • नौवां: 48वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने शमी को बोल्ड कर दिया।
  • दसवां : 50वें ओवर की पहली बॉल पर कुलदीप यादव रनआउट हो गए।

रोहित ने बदला बैटिंग ऑर्डर, सूर्या की जगह अक्षर को उतारा
वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में गोल्डन डक पर पवेलियन लौटने वाले सूर्यकुमार यादव तीसरे मैच पर नंबर-4 पर बैटिंग करने नहीं उतरे। नंबर-4 पर इस बार विकेटकीपर केएल राहुल आए। राहुल के बाद नंबर-5 पर अक्षर पटेल और नंबर-6 पर हार्दिक पंड्या बैटिंग करने उतरे। तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली ने करियर का 65वां अर्धशतक जमाया। प्रदर्शन ग्राफिक में देखिए...

कोहली-राहुल ने संभाली भारत की पारी
13वें ओवर में शुभमन गिल के आउट होने के बाद केएल राहुल नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे। राहुल ने विराट कोहली के साथ भारत की पारी संभाली। दोनों ने 93 बॉल पर 69 रन की पार्टनरशिप की। राहुल 28वें ओवर में 32 रन बनाकर एडम जम्पा का शिकार हुए और यह मजबूत पार्टनरशिप टूटी।

रोहित-गिल ने दिलाई विस्फोटक शुरुआत
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने 56 गेंदों पर 65 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

अब ऑस्ट्रेलियाई पारी...

मार्श की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 269 रन
कंगारू टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनर मिचेल मार्श ने 47 रन की पारी खेली, जबकि एलेक्स कैरी ने 38 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 28, मार्कस स्टोइनिस ने 25, ट्रेविस हेड ने 33 और डेविड वार्नर ने 23 रन का योगदान दिया।

भारत की ओर से हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले।

ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट...

  • पहला: 11वें ओवर की 5वीं बॉल पर हार्दिक पंड्या ने ट्रेविस हेड को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर पंड्या ने स्टीव स्मिथ को केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा: 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर पंड्या ने मार्श को बोल्ड कर दिया।
  • चौथा: 25वें ओवर की तीसरी बॉल पर कुलदीप ने वार्नर को पंड्या के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां : 29वें ओवर की पहली बॉल पर कुलदीप यादव ने मार्नस लाबुशेन को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
  • छठा : अक्षर पटेल ने मार्कस स्टोयनिस को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
  • सातवां : कुलदीप यादव ने एलेक्स कैरी को बोल्ड कर दिया।
  • आठवां : शॉन एबॉट को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया।
  • नौवां : एश्टर्न एगर को सिराज ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।
  • दसवां : मिचेल स्टार्क को मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया।

हेड-मार्श ने दिलाई मजबूत शुरुआत
ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने कंगारुओं को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 65 गेंद पर 68 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। हेड 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्दिक पंड्या ने कुलदीप के हाथों कैच कराया।

फोटोज में देखिए भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे का रोमांच...

फील्डिंग के लिए मैदान पर जाती भारतीय क्रिकेट टीम।
फील्डिंग के लिए मैदान पर जाती भारतीय क्रिकेट टीम।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला लिया।
ट्रेनिंग सेशन के दौरान बैटिंग के लिए जाते भारतीय ओपनर शुभमन गिल।
ट्रेनिंग सेशन के दौरान बैटिंग के लिए जाते भारतीय ओपनर शुभमन गिल।
प्री-मैच ट्रेनिंग सेशन के दौरान सूर्यकुमार से चर्चा करते भारतीय कोच राहुल द्रविड़।
प्री-मैच ट्रेनिंग सेशन के दौरान सूर्यकुमार से चर्चा करते भारतीय कोच राहुल द्रविड़।
ट्रेनिंग सेशन के दौरान पैड करके बैठे रोहित शर्मा।
ट्रेनिंग सेशन के दौरान पैड करके बैठे रोहित शर्मा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में वार्नर की वापसी
इस मैच के लिए मेहमान टीम में कैमरून ग्रीन की जगह डेविड वार्नर की वापसी हुई। जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
​​​​ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, एश्टन एगर, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा।

क्रिकेट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.....

12 शहरों में होंगे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच:5 अक्टूबर को होगी शुरुआत, 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल

पहली बार पूरी तरह भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की तारीखें सामने आ चुकी हैं। इसके मुकाबले भारत के 12 शहरों में आयोजित होंगे। क्रिकेट के इस महाकुंभ का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा। हर चार साल में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली कैपिटल्स WPL के फाइनल में:आखिरी लीग मैच में यूपी को 5 विकेट से हराया; यूपी-मुंबई के बीच एलिमिनेटर 24 मार्च को

दिल्ली कैपिटल्स ने पहली विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा। मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम ने मंगलवार को आखिरी लीग मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज को 5 विकेट से हराया। पढ़ें पूरी खबर

IPL-WTC फाइनल से बाहर हो सकते हैं श्रेयस:पीठ दर्द के चलते आखिरी टेस्ट और वनडे सीरीज नहीं खेले, सर्जरी हुई तो 5 महीने लगेंगे

इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर IPL और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से बाहर हो सकते हैं। पीठ में दर्द के चलते श्रेयस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट और वनडे सीरीज भी नहीं खेल सके थे। पढ़े पूरी खबर...

खबरें और भी हैं...