• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Virat Kohli; India Vs Bangladesh Test LIVE Score Updates; Cheteshwar Pujara Rishabh Pant Shreyas Iyer | INDBAN Playing 11

श्रेयस अय्यर शतक के करीब:भारत ने पहले दिन 278/6 का स्कोर बनाया, पुजारा 90 रन बनाकर आउट

स्पोर्ट्स डेस्क4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले ही दिन 6 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं। भारत ने सुबह 3 विकेट गंवाने के बाद दोपहर के खेल में जोरदार वापसी की। हालांकि, शाम होते-होते बांग्लादेशी गेंदबाजों ने चेतेश्वर पुजारा और अक्षर पटेल को आउट कर मेजबानों को कुछ हद तक बराबरी पर ला दिया।

चट्टोग्राम में बुधवार को टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। स्टंप्स पर श्रेयस अय्यर 82 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे। जबकि, दिन की आखिरी बॉल पर अक्षर पटेल 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने LBW किया।

अक्षर से पहले टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाल चेतेश्वर पुजारा (90) को तैजुल इस्लाम ने बोल्ड कर दिया। पुजारा 51 पारियों से शतक नहीं बना सके हैं। इससे पहले ऋषभ पंत (46 रन), शुभमन गिल (20 रन), कप्तान केएल राहुल (22 रन) और विराट कोहली (1 रन) ने अपने विकेट गंवाए। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए। मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट लिए।

पहले टेस्ट मैच का स्कोर कार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...

हर सेशन में पलटा पासा...

  • पहला सेशन : बांग्लादेशी गेंदबाजों का दबदबा पहले सेशन के खेल में मेजबान टीम का दबदबा रहा। लंच तक भारत ने 26 ओवर में 85 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए थे। टीम के टॉप-3 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। पारी की शुरुआत करने आए कप्तान केएल राहुल 22, शुभमन गिल 20 और विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए। इस सेशन में बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 2 विकेट चटकाए। जबकि खालिद अहमद को एक विकेट मिला।
  • दूसरा सेशन : भारतीय बल्लेबाजों की जोरदार वापसी भारत ने चाय ब्रेक तक 4 विकेट पर 174 रन बनाए। इस सेशन में भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार वापसी की। उन्होंने 89 रन जोड़े। हालांकि टीम को एक झटका भी लगा। ऋषभ पंत 46 रन बनाकर आउट हुए। लंच के बाद भारत ने 85/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया।
  • तीसरा सेशन : आखिरी ओवर्स में पुजारा-अक्षर के विकेट गिरे सेशन की शुरुआत में श्रेयस अय्यर और पुजारा ने मिलकर अच्छी साझेदारी की, लेकिन दिन का खेल समाप्त होने से पहले पुजारा को तैजुल इस्लाम और अक्षर को मेहदी हसन मिराज ने पवेलियन की राह दिखाई।

अब देखिए भारतीय पारी की साझेदारियां

1. पुजारा-अय्यर : 5वें विकेट के लिए, 149 रन
पुजारा ने श्रेयस अय्यर के साथ 5वें विकेट लिए 149 रनों की पार्टनरशिप की है। पुजारा ने अपना 34वां अर्धशतक बनाया। जबकि श्रेयस अय्यर अपने दूसरे शतक के करीब हैं। उन्होंने चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया है।

2. पंत-पुजारा : चौथा विकेट, 64 रन
ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। 48 पर तीन विकेट गंवाने के बाद दोनों ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की और 112 रन पहुंचाया।

48 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद पंत-पुजारा ने टीम इंडिया का स्कोर 112 तक पहुंचाया। दोनों के बीच 64 रनों की पार्टनरशिप हुई।
48 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद पंत-पुजारा ने टीम इंडिया का स्कोर 112 तक पहुंचाया। दोनों के बीच 64 रनों की पार्टनरशिप हुई।

3. गिल-राहुल: पहला विकेट, 41 रन
भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई। दोनों आसानी से रन बटोर रहे थे। तभी गिल कैच दे बैठे।

पंत मेहदी हसन मिराज की बॉल पर बोल्ड हुए।
पंत मेहदी हसन मिराज की बॉल पर बोल्ड हुए।
जब पंत आउट हुए तब वे अपने अर्धशतक से महज 4 रन दूर थे।
जब पंत आउट हुए तब वे अपने अर्धशतक से महज 4 रन दूर थे।
विराट का विकेट लेने के बाद तैजुल इस्लाम।
विराट का विकेट लेने के बाद तैजुल इस्लाम।

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट...

  • पहला : शुभमन गिल (20) तैजुल इस्लाम की बॉल पर स्वीप कर शार्ट लेग की दिशा से सिंगल चुराना चाह रहे थे। लेकिन, बॉल बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर खड़ी हो गई और यासिर ने कैच कर लिया।
  • दूसरा : केएल राहुल (22) बनाकर पवेलियन लौट गए। वे खालिद अहमद की लेंथ बॉल पर बोल्ड हुए। खालिद की बॉल राहुल के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप से टकराई।
  • तीसरा : विराट कोहली तैजुल इस्लाम की बॉल पर LBW हुए। अंपायर ने अंगुली उठाई। लेकिन, कोहली ने पुजारा से चर्चा करने के बाद रिव्यू लिया। पर फैसला नहीं बदला।
  • चौथा: ऋषभ पंत को मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड कर दिया। पंत अर्धशतक चूक गए।
  • पांचवां : तैजुल इस्लाम ने पैर के सामने बॉल डाली। पुजारा डिफेंस करना चाहते थे। बॉल टर्न होकर विकेट पर जा लगी।
  • छठा : मेहदी हसन ने गुडलेंथ पर बॉल डाली। अक्षर फ्रंट फुट पर डिफेंस करने गए। लेकिन, मिस कर गए और बॉल पैड पर लगी।

फोटोज में देखिए पहले टेस्ट के अहम मोमेंट...

विराट कोहली का विकेट सेलिब्रेट करते तैजुल इस्लाम।
विराट कोहली का विकेट सेलिब्रेट करते तैजुल इस्लाम।
केएल राहुल दूसरी बार टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।
केएल राहुल दूसरी बार टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।
केएल राहुल ने 22 रनों का योगदान दिया। वे खालिद अहमद की बॉल पर आउट हुए।
केएल राहुल ने 22 रनों का योगदान दिया। वे खालिद अहमद की बॉल पर आउट हुए।
टीम इंडिया ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला लिया।
टीम इंडिया ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला लिया।

देखिए दोनों देशों की प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश : जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और इबादत हुसैन।

जीता तो WTC में तीसरे स्थान पर पहुंचेगा भारत
मैच जीतने पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के 55.76% पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका को पीछे कर तीसरे नंबर पहुंच जाएगी। श्रीलंका के इस वक्त 53.33% पॉइंट्स हैं। 75% पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले और 60% पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है। मैच हारने और ड्रॉ होने पर भारत चौथे नंबर पर ही रहेगा।

क्या WTC के फाइनल में पहुंच पाएगा भारत

अब देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल...