भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नरायण सिंह स्टेडियम में खेला गया। इसे भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल बना ली है।
इस मुकाबले के दौरान कई रोचक और मजेदार लम्हे देखने को मिले। सबसे मजेदार किस्सा तो अपने कप्तान रोहित शर्मा से जुड़े रहा। शुरुआत करते हैं मैच के टॉस से...
टॉस जीता पर कॉल लेना भूले रोहित शर्मा
कॉमेंटेटर रवि शास्त्री भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के कैप्टन टॉम लॉथम के साथ टॉस के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एक मजेदार वाकया हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर फैसला लेना भूल गए। टॉस जीतने के बाद रवि शास्त्री ने उनसे पूछा कि वे क्या करना चाहते हैं। ऐसे में रोहित भूल गए कि टीम का फैसला क्या है। उन्हें कॉल लेने में करीब 20 सेकेंड का समय लग गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि पहले बॉलिंग करेंगे।
फॉलो-थ्रू में पंड्या का कमाल कैच कीवी टीम की पारी के 10वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने फॉलो-थ्रू में कमाल का कैच पकड़ा। ओवर की चौथी बॉल पर ड्वेन कॉन्वे ने बॉलर पंड्या की दिशा में शॉट खेला। बॉल जमीन के करीब थी और गिरने ही वाली थी, तभी पंड्या ने बेहतरीन डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया।
शमी भी पीछे नहीं रहे
रोहित-कुलदीप ने टपकाए कैच
20वें ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित शर्मा ने मिडविकेट पर मिचेल सेंटनर का कैच ड्रॉप किया। उसके बाद 24वें ओवर की तीसरी बॉल पर कुलदीप ने सेंटनर का कैच छोड़ा। इस बार बॉल कुलदीप के सिर के ऊपर ही खड़ी हो गई थी। वे खुद गेंदबाजी के मोर्चे पर थे। कुलदीप ने कैच लेने का प्रयास किया, तो बॉल हथेलियों से उछलकर अंपायर की ओर चली गई। भारतीय स्पिनर ने कैच लेने का दूसरा प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। बाद में सेंटनर 27 रन के स्कोर पर पंड्या का शिकार बने।
मैदान पर घुसा नन्हा फैन
भारतीय पारी के 10वें ओवर में एक नन्हा फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर घुस आया। उस समय रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर थे। वह फैन रोहित की ओर दौड़ा और भारतीय कप्तान से लिपट गया। इतने में सुरक्षा कर्मी भी पहुंच गया। बाद में रोहित शर्मा ने सुरक्षा कर्मी से उस फैन के खिलाफ कारवाई नहीं करने का आग्रह किया।
मैदान पर ही पुशअप लगाने लगे पंड्या
फील्डिंग के दौरान हार्दिक पंड्या मैदान पर पुशअप लगाते दिखे। इस मुकाबले के दौरान उन्होंने अपनी बेहतरीन फिटनेस भी दिखलाई।
क्रिकेट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए...
भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। पढ़ें पूरी मैच रिपोर्ट
भारत वनडे में नंबर-1 बनने से एक जीत दूर
टीम इंडिया ने रायपुर में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत अब वनडे रैंकिंग में नंबर-1 होने के भी बेहद करीब आ गया। ICC रैंकिंग में अब रोहित एंड कंपनी के 113 पॉइंट्स हो गए और वह एक पायदान की छलांग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
अगर यह कैसे होगा जानने के लिए क्लिक करें...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.