टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चार विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं। ओपनर मयंक अग्रवाल 120 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 25 रन बनाकर नाबाद हैं। कीवी टीम के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने सभी चार विकेट लिए। दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी ने अपनी पॉडकास्ट में कहा कि पहला दिन भारत के नाम माना जा सकता है। पिच जिस तरह खेल रही है, उससे न्यूजीलैंड के लिए मुश्किलों में इजाफा होने वाला है।
मयंक में है रनों की बड़ी भूख
दोषी ने मयंक अग्रवाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट में एक अच्छी बात यह हो रही है कि अगर कोई खिलाड़ी कुछ मैचों में फेल होता है तो भी उसे आगे मौका मिलता है। मयंक को भी इस सीरीज के जरिए मौका मिला और उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपका है। उनमें रनों की बड़ी भूख है। वे 50 को 100 में बदलने में माहिर हैं। उन्होंने पहले दिन के खेल में इनसाइड आउट जिस तरह के स्ट्रोक्स खेले, वे वाकई काबिल-ए-तारीफ थे।
किस्मत ने नहीं दिया विराट का साथ
कानपुर टेस्ट की तरह इस बार भी अंपायरिंग पर विवाद जारी रहा। भारतीय कप्तान विराट कोहली को फील्ड अंपायर ने LBW करार दिया। रीप्ले में यह साफ नहीं था कि गेंद पहले बैट पर लगी या पैड पर। दोषी ने कहा कि ऐसी स्थितियों में शक का लाभ बल्लेबाज को मिलना चाहिए। हम कह सकते हैं कि किस्मत ने विराट का साथ नहीं दिया।
पुजारा को दूसरी पारी में करनी होगी अच्छी बल्लेबाजी
विराट से पहले नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा भी 0 के स्कोर पर आउट हुए। वे लंबे समय से अच्छी बैटिंग नहीं कर पा रहे हैं। दोषी ने कहा-भारतीय क्रिकेट में हर स्पॉट के लिए बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा है। अगर पुजारा दूसरी पारी में भी फेल होते हैं तो मुमकिन है कि उन्हें टीम से बाहर होना पड़े।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.