भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 125 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना ने 39 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली।
हरमनप्रीत के नाम अब 2372 रन
इस पारी के दौरान हरमनप्रीत कौर महिला T20I में सबसे ज्यादा रन बनानेे वाली भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा है। हरमनप्रीत ने अब 123 मैचों में 1 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 2372 रन बना लिए हैं। मिताली के नाम 89 मैचों में 2364 रन हैं।
मंधाना और शेफाली ने दी तेज शुरुआत
साधारण टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत तेज रही। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 3.4 ओवर में ही 30 रनों की साझेदारी कर डाली। हालांकि, शेफाली बड़ी पारी नहीं खेल सकीं और 10 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गईं।
सभीनेनी मेघना भी 17 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना ने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना किया और 8 चौके जमाए। बाद में हरमनप्रीत ने 32 गेंदों पर 31 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
मजबूत शुरुआत के बाद लड़खड़ाई श्रीलंका की पारी
श्रीलंका की ओर से विशमी गुणारत्ने और चमारी अटापट्टू ने पहले विकेट के लिए 87 रनों की पार्टरनशिप कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। लेकिन, इन दोनों के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई और 20 ओवर मे ं7 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। गुणारत्ने ने 45 और अटापट्टू ने 43 रन बनाए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.