• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India VS Sri Lanka 1st T20 LIVE Score Update; Rohit Sharma Virat Kohli Rishabh Pant | Ind Vs SL Live Score, Cricket News

टीम इंडिया की लगातार 10वीं जीत:पाकिस्तान का 3 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, पहले टी-20 में श्रीलंका को 62 रन से हराया

लखनऊएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भारत ने पहले टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 62 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस फॉर्मेट में यह टीम इंडिया की लगातार 10वीं जीत है। भारत ने पाकिस्तान के लगातार 9 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12 जीत) के नाम है।

भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 199/2 का स्कोर बनाया। ईशान किशन (89) टॉप स्कोरर रहे, जबकि श्रेयस अय्यर ने 57 रन की नाबाद पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 44 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। चरित असलंका ने सबसे ज्यादा 53 (नाबाद) रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लिए।

मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

चंडीमल को आउट करने के बाद जडेजा का पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेशन
चंडीमल को आउट करने के बाद जडेजा का पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेशन

श्रीलंका की शुरुआत खराब
टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने पाथुम निसांका (0) को बोल्ड किया। तीसरे ओवर में भुवी ने कामिल मिशारा (13) की पारी पर ब्रेक लगाया। भारतीय टीम को तीसरी सफलता वेंकटेश अय्यर ने जेनिथ लियानागे (11) को आउट कर दिलाई। जेनिथ का कैच पॉइंट पर संजू सैमसन ने पकड़ा। अनुभवी खिलाड़ी दिनेश चंडीमल (10) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। चंडीमल को रवींद्र जडेजा ने ईशान किशन के हाथों स्टंप आउट कराया।

कप्तान दासुन शनाका (3) का विकेट युजवेंद्र चहल ने चटकाया। चरित असलंका ने शानदार बैटिंग करते हुए 43 गेंदों पर अपने टी-20 करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। वह 53 के स्कोर पर नाबाद रहे। दुष्मंता चमीरा ने भी 24 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

टीम इंडिया ने जमकर बरसाए रन
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 71 गेंदों पर 111 रन जोड़े। इस बेहतरीन पार्टनरशिप को लाहिरु कुमारा ने रोहित (44) को बोल्ड कर तोड़ा। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए ईशान ने श्रेयस अय्यर के साथ 31 गेंदों पर 44 रन जोड़े।

टी-20I में पहले शतक की ओर बढ़ रहे ईशान किशन 89 रन बनाकर दासुन शनाका की गेंद पर आउट हुए। तीसरे विकेट के लिए श्रेयस और रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर नाबाद 44 रन जोड़े। श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों पर नाबाद 57 और जडेजा ने 4 गेंदों पर नाबाद 3 रन बनाए।

रोहित बने टी-20 के सरताज
रोहित अपनी पारी में 37वां रन बनाने के साथ ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (3,299) का रिकॉर्ड तोड़ा। इस मैच से पहले रोहित गुप्टिल और विराट कोहली (3,296) के बाद तीसरे स्थान पर थे। अब वे नंबर-1 बन गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ऋतुराज की कलाई में दर्द
ऋतुराज गायकवाड दाहिने हाथ की कलाई में दर्द के कारण पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ‌BCCI की मेडिकल टीम उनके चोट की जांच कर रही है।

6 साल से भारत को नहीं हरा पाया श्रीलंका
6 साल से भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर एक भी मैच नहीं हारी है। 2016 में लंकाई टीम ने आखिरी बार टीम इंडिया को उसकी धरती पर हराया था। भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए टी-20 मुकाबलों में टीम इंडिया ने 22 और लंकाई टीम ने 7 में जीत दर्ज की है। एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ।

हुड्डा को मिला डेब्यू का मौका
दीपक हुड्डा का ये पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच रहा। टीम इंडिया के लिए टी-20 डेब्यू करने वाले वह 97वें प्लेयर बने। हुड्डा को कैप्टन रोहित ने टी-20 कैप सौंपी। उनके अलावा प्लेइंग-XI में जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और संजू सैनसन की वापसी हुई।

दोनों टीमें-
IND:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

SL: पाथुम निसांका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंता चमीरा, लाहिरु कुमारा।