• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs Australia Hyderabad T20 LIVE Score Updates; Rohit Sharma Virat Kohli Jasprit Bumrah | IND VS AUS Playing 11

9 साल बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया से होम सीरीज जीती:तीसरे टी-20 मैच में 6 विकेट से हराया, सूर्या-कोहली के बीच 62 बॉल में 104 रन की पार्टनरशिप

हैदराबाद6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के तूफानी अर्धशतकों के दम पर टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। रोहित शर्मा की टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर 9 साल बाद किसी टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। टीम इंडिया कंगारुओं को 2013 के बाद से टी-20 सीरीज में नहीं हरा सकी थी। उस साल एक मैच की सीरीज खेली गई थी जिसे भारत ने जीता था। वहीं, 2017-18 में सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी तो 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत हासिल की थी।

2018-19 की इस सीरीज के बाद भारत ने 10 घरेलू टी-20 सीरीज खेली है और एक बार भी टीम को हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

तीसरे टी-20 में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 186 रन बनाए। टिम डेविड ने 54 और कैमरून ग्रीन ने 52 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 69 रन बनाए। वहीं, किंग कोहली ने 63 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 62 बॉल पर 104 रन की साझेदारी हुई।

आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी। कोहली ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और उसके अगली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या ने भारत को जीत दिला दी।

नीचे आप मैच के फोटोज देख सकते हैं...

सूर्यकुमार यादव ने अपने टी-20 करियर की 7वीं फिफ्टी सिर्फ 29 बॉल में लगाई।
सूर्यकुमार यादव ने अपने टी-20 करियर की 7वीं फिफ्टी सिर्फ 29 बॉल में लगाई।
विराट कोहली मैदान पर आते ही बड़े-बड़े शॉट लगाने लगे।
विराट कोहली मैदान पर आते ही बड़े-बड़े शॉट लगाने लगे।
केएल राहुल का कैच लेने को आउट करने के बाद जश्न मनाती ऑस्ट्रेलिया की टीम।
केएल राहुल का कैच लेने को आउट करने के बाद जश्न मनाती ऑस्ट्रेलिया की टीम।

भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज रहे फ्लॉप
भारतीय पारी के पहले ओवर में ही टीम इंडिया को पहले झटका लगा। ओपनर केएल राहुल 1 रन बनाकर डेनियल सैम्स की गेंद पर आउट हो गए। वहीं, रोहित शर्मा शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वह 14 गेंद पर 17 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर डेनियल सैम्स को कैच दे बैठे।

रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया।
रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया।

टिम डेविड ने खेली धमाकेदार पारी
टिम डेविड के बल्ले से सबसे ज्यादा 27 गेंद में 54 रन निकले। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और चार छक्के लगाए। वहीं, कैमरून ग्रीन ने 21 गेंद में 52 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को 1-1 सफलता मिली।

डेथ ओवरों में एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार महंगे साबित हुए। उनके 18वें ओवर से 21 रन आए।

टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए अपना पहला अर्धशतक जड़ा।
टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए अपना पहला अर्धशतक जड़ा।
विराट कोहली बाउंड्री लाइन पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल से बात करते हुए।
विराट कोहली बाउंड्री लाइन पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल से बात करते हुए।
अक्षर की थ्रो पर जब कार्तिक का हाथ लगने के बावजूद मैक्सवेल आउट हुए तो रोहित ने उनका हेलमेट चूम लिया।
अक्षर की थ्रो पर जब कार्तिक का हाथ लगने के बावजूद मैक्सवेल आउट हुए तो रोहित ने उनका हेलमेट चूम लिया।

अक्षर-चहल का कमाल
अक्षर पटेल ने शानदार फील्डिंग कर ग्लेन मैक्सवेल को रन-आउट किया। उन्होंने बाउंड्री से डायरेक्ट थ्रो किया और बॉल जाकर विकेट पर लगी। पहले तो ऐसा लगा मैक्सवेल नॉट-आउट हैं। क्योंकि कार्तिक के ग्लवस से विकेट और एक गिल्ली गिर गई थी, लेकिन भाग्य टीम इंडिया के साथ था। जब दूसरी बार बॉल स्टंप पर लगी तो एक गिल्ली उसी पर थी और मैक्सवेल रन-आउट हो गए। आउट होकर वापस जा रहे मैक्सवेल काफी गुस्से में भी नजर आए।

वहीं, युजवेंद्र चहल ने अपनी शानदार गेंद से स्टीव स्मिथ को 9 रन बनाने के बाद कार्तिक के हाथों स्टंप आउट करा दिया। अक्षर पटेल ने इसके बाद जोश इंगलिस और मैथ्यू वेड को भी आउट किया।

अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
मैक्सवेल कुछ इस तरह से अक्षर पटेल की बॉल पर रन-आउट हुए।
मैक्सवेल कुछ इस तरह से अक्षर पटेल की बॉल पर रन-आउट हुए।
आउट होने के बाद गुस्से में वापस पवेलियन लौटते ग्लेन मैक्सवेल।
आउट होने के बाद गुस्से में वापस पवेलियन लौटते ग्लेन मैक्सवेल।
स्मिथ का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते युजवेंद्र चहल।
स्मिथ का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते युजवेंद्र चहल।

कैमरून ग्रीन को भुवनेश्वर ने किया आउट
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरून ग्रीन ने तीसरे टी-20 में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंद में 52 रन बना दिए। उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 247.61 का रहा। ग्रीन तेजी से रन बना रहे थे। ऐसा लगा आज ये खिलाड़ी शतक बनाकर ही दम लेगा, लेकिन भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में उन्होंने केएल राहुल को कैच दे दिया।

उनकी इस शानदार पारी के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया ने पॉवर-प्ले में 36 गेंद पर 66 रन बना दिए।

भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक लग रहे कैमरून ग्रीन को 52 रन बनाने के बाद पवेलियन भेजा।
भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक लग रहे कैमरून ग्रीन को 52 रन बनाने के बाद पवेलियन भेजा।
कैमरून ग्रीन ने सिर्फ 19 गेंद में 7 चौका और 3 छक्का लगाकर अपने टी-20 करियर की दूसरी फिफ्टी जड़ दी।
कैमरून ग्रीन ने सिर्फ 19 गेंद में 7 चौका और 3 छक्का लगाकर अपने टी-20 करियर की दूसरी फिफ्टी जड़ दी।
ग्रीन के बल्ले से 7 चौका और 3 छक्का निकला।
ग्रीन के बल्ले से 7 चौका और 3 छक्का निकला।
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका अक्षर पटेल ने दिया। उन्होंने फिंच को 7 रन पर आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका अक्षर पटेल ने दिया। उन्होंने फिंच को 7 रन पर आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत दी, दोनों ने पहले विकेट के लिए 21 गेंद में 44 रन जोड़ दिए।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत दी, दोनों ने पहले विकेट के लिए 21 गेंद में 44 रन जोड़ दिए।
मैच शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ बातचीत करते हुए।
मैच शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ बातचीत करते हुए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल,जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड।

खबरें और भी हैं...