टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में एक विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद भारतीय टीम 3 मुकाबलों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है।
रविवार को खेले गए सांसों थाम देने वाले इस मुकाबले में कई उठा-पटक देखने को मिले। कभी भारत ड्राइविंग सीट पर रहा, तो कभी बांग्लादेश।
इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत की पारी 41.2 ओवर में 186 रन के स्कोर पर सिमट गई। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 46वें ओवर में नौ विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले।
बांग्लादेश की जीत के हीरो मेहदी हसन मिराज और मुश्तफिजुर रहमान रहे। जिन्होंने आखिरी विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। मेहदी हसन ने चौके के साथ जीत दिलाई। टीम ने 136 के स्कोर पर 9वां विकेट गंवाया था। उसके कप्तान लिटन दास ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।
भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
भारत-बांग्लादेश वनडे का स्कोरबोर्ड देखने के लिए क्लिक करें।
सबसे पहले भारत की हार के 2 विलेन
43वें ओवर में मेहदी हसन मिराज के दो कैच उठे, लेकिन दोनों छूटे।
यहां देखिए मैच का ब्रीफ स्कोर...
अब पढ़िए हार के 3 कारण...
फ्लॉप रहे बिग-3
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाज फेल रहे। शिखर धवन 7, विराट कोहली 15 और कप्तान रोहित शर्मा 27 रन ही बना सके।
आसान कैच छोड़े
टीम इंडिया ने आखिरी 10 ओवर में 2 अहम कैच छोड़े। 43वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की गेंदबाजी पर 2 बार मेहदी हसन के कैच उठे। पहले कीपर केएल राहुल ने फाइन लेग की ओर दौड़ते हुए कैच टपकाया। अगली ही बॉल पर थर्ड मैन की ओर कैच उठा, लेकिन वाशिंगटन सुंदर कैच लेने के लिए दौड़े ही नहीं। आखिरी ओवर्स में टीम इंडिया की फील्डिंग भी घटिया रही।
शाकिब की गेंदबाजी
बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सटीक गेंदबाजी की। उन्होंने 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यह उनकी बेस्ट बॉलिंग में से एक है।
अब मैच की झलकियां...
128 रन पर गिरे बांग्लादेश के 2 विकेट
भारतीय तेज गेंदबाजों ने मेजबान टीम को बैक टु बैक 2 झटके दिए। पहले महमूदुल्लाह को शार्दूल ठाकुर ने LBW किया। फिर अगले ही ओवर की पहली बॉल पर मोहम्मद सिराज ने मुशफिकुर रहीम को बोल्ड कर दिया। खास बात ये कि दोनों विकेट एक ही स्कोर पर गिरे।
टीम इंडिया को पहली बॉल पर विकेट
तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने टीम इंडिया को पहली बॉल पर सफलता दिलाई। उन्होंने बांग्लादेश के ओपनर नजमुल हसन शान्तो को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।
विराट कोहली ने पकड़ा कमाल कैच
24वें ओवर में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शाकिब अल हसन का कमाल का कैच पकड़ा। सुंदर की बॉल को शाकिब कवर के ऊपर से खेलना चाहते थे, लेकिन शॉर्ट कवर पर खड़े कोहली ने छलांग लगाते हुए बॉल को एक हाथ से कैच किया। शाकिब 38 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए।
हिट-विकेट हुए अफीफ
बांग्लादेशी बल्लेबाज अफीफ हसन हिट-विकेट हुए। वे 39वें ओवर की दूसरी बॉल पर हिट विकेट हुए। यह ओवर कुलदीप सेन फेंक रहे थे।
ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
अब देखिए टीम इंडिया की पारी...
कैसे गिरे भारत के विकेट
केएल राहुल ने 11वां अर्धशतक जमाया
टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने 5वें नंबर पर खेलते हुए अपना 11वां वनडे अर्धशतक जमाया है।
फोटोज में देखिए भारत-बांग्लादेश पहले वनडे का रोमांच
कुलदीप सेन को डेब्यू कैप
मप्र के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने इस मैच में डेब्यू किया। वे न्यूजीलैंड दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन वहां उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था।
देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिगंटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर , मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।
बांग्लादेशः नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.