• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Virat Kohli Rohit Sharma; India Vs Bangladesh 1st ODI Dhaka LIVE Score Updates; KL Rahul Rishabh Pant | IND BAN Playing 11

जीता हुआ मैच हारी टीम इंडिया:केएल राहुल ने मेहदी हसन का आसान कैच छोड़ा, आखिरी विकेट के लिए 54 रन की पार्टनरशिप

स्पोर्ट्स डेस्क4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मेहदी हसन मिराज ने नाबाद 38 रन बनाए। उन्होंने मुश्तफिजुर रहमान के साथ 10वें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की।

टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में एक विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद भारतीय टीम 3 मुकाबलों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है।

रविवार को खेले गए सांसों थाम देने वाले इस मुकाबले में कई उठा-पटक देखने को मिले। कभी भारत ड्राइविंग सीट पर रहा, तो कभी बांग्लादेश।

इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत की पारी 41.2 ओवर में 186 रन के स्कोर पर सिमट गई। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 46वें ओवर में नौ विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले।

बांग्लादेश की जीत के हीरो मेहदी हसन मिराज और मुश्तफिजुर रहमान रहे। जिन्होंने आखिरी विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। मेहदी हसन ने चौके के साथ जीत दिलाई। टीम ने 136 के स्कोर पर 9वां विकेट गंवाया था। उसके कप्तान लिटन दास ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।

भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

भारत-बांग्लादेश वनडे का स्कोरबोर्ड देखने के लिए क्लिक करें।

सबसे पहले भारत की हार के 2 विलेन
43वें ओवर में मेहदी हसन मिराज के दो कैच उठे, लेकिन दोनों छूटे।

  • पहला : केएल राहुल हाई बॉल को पकड़ नहीं पाए। यह कैच 43वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की बॉल पर उठा।
  • दूसरा : शार्दूल के ही ओवर में थर्ड मैन बाउंड्री पर खड़े वाशिगंटन सुंदर ने कैच के लिए प्रयास ही नहीं किया।

यहां देखिए मैच का ब्रीफ स्कोर...

अब पढ़िए हार के 3 कारण...

फ्लॉप रहे बिग-3
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाज फेल रहे। शिखर धवन 7, विराट कोहली 15 और कप्तान रोहित शर्मा 27 रन ही बना सके।

आसान कैच छोड़े
टीम इंडिया ने आखिरी 10 ओवर में 2 अहम कैच छोड़े। 43वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की गेंदबाजी पर 2 बार मेहदी हसन के कैच उठे। पहले कीपर केएल राहुल ने फाइन लेग की ओर दौड़ते हुए कैच टपकाया। अगली ही बॉल पर थर्ड मैन की ओर कैच उठा, लेकिन वाशिंगटन सुंदर कैच लेने के लिए दौड़े ही नहीं। आखिरी ओवर्स में टीम इंडिया की फील्डिंग भी घटिया रही।

शाकिब की गेंदबाजी
बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सटीक गेंदबाजी की। उन्होंने 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यह उनकी बेस्ट बॉलिंग में से एक है।

अब मैच की झलकियां...

128 रन पर गिरे बांग्लादेश के 2 विकेट
भारतीय तेज गेंदबाजों ने मेजबान टीम को बैक टु बैक 2 झटके दिए। पहले महमूदुल्लाह को शार्दूल ठाकुर ने LBW किया। फिर अगले ही ओवर की पहली बॉल पर मोहम्मद सिराज ने मुशफिकुर रहीम को बोल्ड कर दिया। खास बात ये कि दोनों विकेट एक ही स्कोर पर गिरे।

टीम इंडिया को पहली बॉल पर विकेट
तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने टीम इंडिया को पहली बॉल पर सफलता दिलाई। उन्होंने बांग्लादेश के ओपनर नजमुल हसन शान्तो को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।

विराट कोहली ने पकड़ा कमाल कैच
24वें ओवर में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शाकिब अल हसन का कमाल का कैच पकड़ा। सुंदर की बॉल को शाकिब कवर के ऊपर से खेलना चाहते थे, लेकिन शॉर्ट कवर पर खड़े कोहली ने छलांग लगाते हुए बॉल को एक हाथ से कैच किया। शाकिब 38 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए।

हिट-विकेट हुए अफीफ
बांग्लादेशी बल्लेबाज अफीफ हसन हिट-विकेट हुए। वे 39वें ओवर की दूसरी बॉल पर हिट विकेट हुए। यह ओवर कुलदीप सेन फेंक रहे थे।

दीपक चाहर ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने शान्तो को शून्य पर आउट किया।
दीपक चाहर ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने शान्तो को शून्य पर आउट किया।

ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट

  • नजमुल हसन शान्तो : चाहर ऑफ स्टंप के पास गुड लेंथ की बॉल को डीप में खेलना चाहते थे, लेकिन चूके। बॉल बल्ले का टॉप एज लेकर रोहित के पास गई और कप्तान ने कैच किया।
  • अनामुल हक : सिराज 10वें ओवर की पहली बॉल मिडिल स्टंप पर रखी। जिसे खेलने के प्रयास में अनामुल शाॅर्ट मिडविकेट पर सुंदर को कैच दे बैठे।
  • लिटन दास : 20वें ओवर में सुंदर की बॉल पर विकेट के पीछे केएल राहुल ने कैच किया।
  • शाकिब अल हसन : विराट ने कमाल का कैच पकड़ा। सुंदर की बॉल को शाकिब कवर के ऊपर खेलना चाहते थे।
  • महमूदुल्लाह: 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दूल ठाकुर ने LBW किया।
  • मुशफिकुर रहीम : 36वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने रहीम को बोल्ड कर दिया।
  • अफीफ हुसैन : कुलदीप सेन ने थर्ड मैन बाउंड्री पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया।
  • इबादत हुसैन : कुलदीप के ही ओवर पर इबादत हिट-विकेट हुए।
  • हसन महमूद : मोहम्मद सिराज ने LBW किया।

अब देखिए टीम इंडिया की पारी...

कैसे गिरे भारत के विकेट

  • शिखर धवन : मेहदी हसन मिराज ने छठें ओवर की दूसरी बॉल पर बोल्ड कर दिया।
  • रोहित शर्मा : 11वें ओवर में शाकिब अल हसन ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
  • विराट कोहली : शाकिब ने रोहित के बाद कोहली को भी बोल्ड किया।
  • श्रेयस अय्यर : 20वें ओवर में इबादत हुसैन की शॉर्ट बॉल को पुल नहीं कर सके और टॉप ऐज लगा। विकेट के पीछे मुशफिकुर रहीम ने कैच किया।
  • वाशिगंटन सुंदर : 33वें ओवर में शाकिब की बॉल पर स्वीप करने गए और इबादत हुसैन को कैच दे बैठे।
  • शहबाज अहमद : ऑफ स्टंप के पास की बैक ऑफ लेंथ बॉल को पीछे हटकर खेलना चाहते थे। चूके और कवर में खड़े शाकिब को कैच दे बैठे।
  • शार्दूल ठाकुर : शाकिब ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
  • दीपक चाहर : सीधी बॉल को खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल पहले पैड पर लगी और LBW हो गए। शाकिब को 5वां विकेट मिला।
  • केएल राहुल : 40वें ओवर में आउट हुए। इबादत की शॉर्ट बॉल पर अनामुल हक को फाइन लेग में कैच दे बैठे।

केएल राहुल ने 11वां अर्धशतक जमाया
टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने 5वें नंबर पर खेलते हुए अपना 11वां वनडे अर्धशतक जमाया है।

फोटोज में देखिए भारत-बांग्लादेश पहले वनडे का रोमांच

इबादत हुसैन ने अय्यर, शाहबाज के बाद अर्धशतक जमा चुके केएल राहुल को चलता किया।
इबादत हुसैन ने अय्यर, शाहबाज के बाद अर्धशतक जमा चुके केएल राहुल को चलता किया।
रोहित के बाद विराट कोहली को आउट करने पर शाकिब को बधाई देते बांग्लादेश के खिलाड़ी।
रोहित के बाद विराट कोहली को आउट करने पर शाकिब को बधाई देते बांग्लादेश के खिलाड़ी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विकेट सेलिब्रेट करते शाकिब अल हसन।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विकेट सेलिब्रेट करते शाकिब अल हसन।
शिखर धवन का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मेहदी हसन मिराज।
शिखर धवन का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मेहदी हसन मिराज।
7 रन बनाकर आउट होने के बाद पवेलियन की ओर जाते शिखर धवन।
7 रन बनाकर आउट होने के बाद पवेलियन की ओर जाते शिखर धवन।

कुलदीप सेन को डेब्यू कैप
मप्र के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने इस मैच में डेब्यू किया। वे न्यूजीलैंड दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन वहां उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था।

कुलदीप सेन को डेब्यू कैप देते कप्तान रोहित शर्मा।
कुलदीप सेन को डेब्यू कैप देते कप्तान रोहित शर्मा।

देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत:
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिगंटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर , मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।

बांग्लादेशः नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।