बांग्लादेश में लगातार दूसरी बार सीरीज हारा भारत:आखिरी दो गेंद पर दो छक्कों की थी जरूरत, रोहित 1 ही जमा सके

मीरपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रोहित शर्मा बांग्लादेशी पारी के 9वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की बॉल पर स्लिप में लिटन दास का कैच लेते समय चोटिल हो गए। उनके अंगूठे में चोट लगी। इसके चलते वे ओपन नहीं कर पाए, लेकिन मजबूरी में उन्हें 9वें नंबर पर उतरना पड़ा। रोहित ने वहां भी अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी फिफ्टी काम न आई। - Dainik Bhaskar
रोहित शर्मा बांग्लादेशी पारी के 9वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की बॉल पर स्लिप में लिटन दास का कैच लेते समय चोटिल हो गए। उनके अंगूठे में चोट लगी। इसके चलते वे ओपन नहीं कर पाए, लेकिन मजबूरी में उन्हें 9वें नंबर पर उतरना पड़ा। रोहित ने वहां भी अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी फिफ्टी काम न आई।

कप्तान रोहित शर्मा की 28 गेंद पर 51 रनों की नाबाद पारी के बावजूद भारत दूसरे वनडे में बांग्लादेश से 5 रन से हार गया। 272 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 49.4 ओवर में 9 विकेट पर 260 रन बना लिए थे। जीत के लिए आखिरी दो गेंद पर दो छक्कों की जरूरत थी। रोहित ने 5वीं गेंद पर छक्का जमा दिया, लेकिन आखिरी गेंद पर वे ऐसा नहीं कर सके। इसके साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

यह भारत की बांग्लादेश में वनडे सीरीज में लगातार दूसरी सीरीज हार है। इससे पहले 2015 में बांग्लादेश ने भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था।

भारत-बांग्लादेश दूसरे वनडे का स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें।

पहले ग्राफिक में देखें बांग्लादेश की जीत के हीरो...

आखिरी 3 ओवर में चाहिए थे 40 रन
अंगूठे की चोट के कारण रोहित शर्मा इस मैच में ओपनिंग नहीं कर पाए। वे 9वें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर उतरे। आखिरी तीन ओवर के खेल में भारत को 40 रन की जरूरत थी। 48वें ओवर में मोहम्मद सिराज स्ट्राइक पर थे और रोहित नॉन स्ट्राइक पर। मुस्तफिजुर रहमान ने इस ओवर में सिराज को 1 रन भी नहीं लेने दिया।

अब आखिरी दो ओवर में भारत को जीत के लिए 40 रन की जरूरत थी। महमूदुल्लाह के इस ओवर में 20 रन आ गए। रोहित ने इस ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर छक्का जमाया। इसके अलावा उन्होंने दो डबल और एक सिंगल भी लिया। तीन रन वाइड के रूप में मिले थे।

रोहित शर्मा ने 28 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए।
रोहित शर्मा ने 28 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए।

आखिरी 6 गेंदों पर भारत को 20 रन की जरूरत थी

  • मुस्तफिजुर की पहली गेंद को रोहित डॉट खेल गए। गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी।
  • दूसरी गेंद को रोहित ने डीप थर्ड मैन की ओर 4 रन के लिए खेल दिया।
  • तीसरी गेंद पर भी रोहित ने थर्ड मैन की ओर चौका जमाया।
  • रोहित ने चौथी गेंद को स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए। यह डॉट गेंद रही।
  • भारतीय कप्तान ने पांचवीं गेंद को सामने साइट स्क्रीन की ओर 6 रन के लिए भेज दिया।
  • आखिरी गेंद यॉर्कर लेंथ की थी। रोहित इस पर ठीक से शॉट नहीं लगा सके और कोई रन नहीं बना। इस तरह भारत 5 रन से मैच हार गया।
इबादत हुसैन बांग्लोदेश के टॉप विकेट टेकर रहे।
इबादत हुसैन बांग्लोदेश के टॉप विकेट टेकर रहे।

बांग्लादेश की ओर से इबादत हुसैन ने 3 विकेट झटके। मेहदी हसन और शाकिब अल हसन को 2-2 विकेट मिले। जबकि मुस्ताफिजुर रहमान के हिस्से में एक विकेट आया।

टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरे बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज (100) उसकी ओर से टॉप स्कोरर रहे। जबकि महमूदुल्लाह ने 77 रन बनाए। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिलीं।

अब जान लीजिए हार के 3 कारण...

  • पहला : खराब गेंदबाजी आखिरी के 31 ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी की। वे विकेट गिराने में नाकाम रहे। साथ ही खूब रन लुटाए। शुरुआती 19 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 69 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि टीम 150 पर ही सिमट जाएगी। लेकिन, आखिरी के 31 ओवर्स में हमारे गेंदबाज एक ही विकेट गिरा सके और 202 रन खर्च कर दिए।
  • दूसरा : फ्लॉप रहे ओपनर्स टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन और विराट कोहली फ्लॉप रहे। ये कुल मिलाकर 13 रन ही बना सके। विराट कोहली ने 5 और शिखर धवन ने 8 रन बनाए।
  • तीसरा : मेडन ओवर खेल गए सिराज टीम इंडिया को 18 बॉल पर 40 रन बनाने थे और रोहित शर्मा लय में खेल रहे थे। ऐसे में मोहम्मद सिराज 48वां ओवर मेडन खेल गए।

देखें मैच ब्रीफ...

अय्यर-पटेल के बीच शतकीय साझेदारी
विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर खेलने आए श्रेयस अय्यर और चौथे नंबर पर उतरे अक्षर पटेल ने 5वें विकेट के लिए 101 गेंदों पर 107 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों ने अर्धशतक जमाए। पहले श्रेयस ने 69 बॉलों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 102 बॉल पर 82 रन बनाए। इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। यह अय्यर का 14वां वनडे अर्धशतक है। अय्यर ने इस फॉर्मेट के पिछले 11 मैचों में 6 अर्धशतक और एक शतक जमाया है। श्रेयस के बाद अक्षर ने 50 बॉल में अपना तीसरा वनडे अर्धशतक पूरा किया। वे 56 रन बनाकर आउट हुए।

अब देखिए कैसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

  • विराट कोहली : इबादत हुसैन ने बोल्ड कर दिया।
  • शिखर धवन : रहमान ने मेहदी हसन मिराज के हाथों कैच कराया।
  • वाशिंगटन सुंदर : शाकिब ने लिटन दास के हाथों कैच कराया।
  • केएल राहुल : मेहदी हसन ने स्लोअर बॉल डाली, राहुल विकेट के सामने की बॉल चूके और LBW हो गए।
  • श्रेयस अय्यर : मेहदी हसन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। डीप मिड विकेट पर अफीफ के हाथों कैच हुए।
  • अक्षर पटेल : इबादत हुसैन की बॉल पर एक्स्ट्रा कवर में शाकिब को कैच दे बैठे।
  • शार्दूल ठाकुर : शाकिब अल हसन की बॉल पर स्टंप के पीछे मुशफिकुर रहीम ने कैच किया।
  • दीपक चाहर : इबादत हुसैन की बॉल पर नजमुल हुसैन को कैच दे बैठे।

अब पढ़िए बांग्लादेश की पारी...
बांग्लादेश की ओर से भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी

महमूदुल्लाह 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें उमरान मलिक ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराया। उमरान ने 148 रनों की साझेदारी तोड़ी। यह बांग्लादेश की ओर से भारत के खिलाफ वनडे में किसी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। पिछला रिकॉर्ड 133 रन का था। अनामुल हक और मुशफिकुर रहीम ने 2014 में वह पार्टनरशिप की थी।

टीम इंडिया के लिए फिर मुसीबत बने मेहदी हसन
मेहदी हसन एक बार फिर टीम इंडिया के लिए मुसीबत बने। उन्होंने शतक जमाया। पिछले मुकाबले में 187 के टारगेट का पीछा कर रही बांग्लादेश ने 128 पर छह विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद खेलने आए मेहदी हसन ने 38 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम की डूबती नैया पार लगाई थी। उन्होंने अफीफ हुसैन, इबादत हुसैन और हसन महमूद के साथ उपयोगी साझेदारियां कीं।

मेहदी हसन ने कुछ इस प्रकार अपना पहला वनडे शतक सेलिब्रेट किया।
मेहदी हसन ने कुछ इस प्रकार अपना पहला वनडे शतक सेलिब्रेट किया।

सुंदर ने एक ओवर में लिए 2 विकेट, हैट्रिक से चूके
वाशिंगटन सुंदर ने 2 बॉल पर 2 विकेट लिए। उन्होंने 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर मुशफिकुर रहीम (12) को धवन के हाथों कैच कराया और आखिरी बॉल पर अफीफ हुसैन (0) को बोल्ड कर दिया। हालांकि सुंदर अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने 3 विकेट लिए। पहले उन्होंने शाकिब अल हसन (8) को धवन के हाथों कैच कराया था।

सुंदर के साथ अफीफ हुसैन का विकेट सेलिब्रेट करते विराट कोहली और केएल राहुल।
सुंदर के साथ अफीफ हुसैन का विकेट सेलिब्रेट करते विराट कोहली और केएल राहुल।
मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिया। उन्होंने अनामुल हक और कप्तान लिटन दास को आउट किया।
मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिया। उन्होंने अनामुल हक और कप्तान लिटन दास को आउट किया।

ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट...

  • अनामुल हक: सिराज ने गुड लेंथ के पास की इनस्विंग बॉल, जो हक के घुटने पर लगी, अंपायर ने LBW दिया।
  • लिटन दास : सिराज ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
  • नजमुल हसन शान्तो : उमरान मलिक ने शान्तो को बोल्ड कर दिया।
  • शाकिब अल हसन : सुंदर की बॉल पर धवन ने कैच किया। हालांकि पहले उनसे कैच छिटका, लेकिन धवन ने दूसरे प्रयास में कैच किया।
  • मुशफिकुर रहीम: धवन ने विकेट के पीछे सुंदर की बॉल पर कैच किया।
  • अफीफ हुसैन : सुंदर ने बोल्ड कर दिया।
  • महमूदुल्लाह : उमरान मलिक ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराया।

कुलदीप पीठ में खिंचाव के कारण हटे
तेज गेंदबाज कुलदीप सेन पीठ में खिंचाव के कारण दूसरे वनडे में नहीं खेल रहे हैं। पहले मुकाबले में बाद 26 साल के इस गेंदबाज ने पीठ में खिंचाव की शिकायत की थी। ऐसे में बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी है। वे ऑब्जर्वेशन में हैं।

फोटोज में देखें मैच का रोमांच...

शाकिब का विकेट सेलिब्रेट करते भारतीय खिलाड़ी।
शाकिब का विकेट सेलिब्रेट करते भारतीय खिलाड़ी।
शान्तो का विकेट लेने के बाद उमरान को बधाई देते साथी खिलाड़ी।
शान्तो का विकेट लेने के बाद उमरान को बधाई देते साथी खिलाड़ी।
बांग्लादेश ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
बांग्लादेश ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

2 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया, बांग्लादेश में एक चेंज...
टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए थे। जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ एक चेंज किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक और शाहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया। वहीं, बांग्लादेश में हसन महमूद की जगह नसूम अहमद प्लेइंग-11 में शामिल किए गए।

अब आखिर में प्लेइंग-11 बांग्लादेशः नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, नसूम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान।

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, उमरान, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज।