• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs Bangladesh World Cup LIVE Score Updates; Rohit Sharma Virat Kohli | Suryakumar Yadav Hardik Pandya IND Vs BAN Playing 11

भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय:बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हराया

एडिलेड7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
केएल राहुल ने लिटन दास को 60 के स्कोर पर रनआउट कर दिया। - Dainik Bhaskar
केएल राहुल ने लिटन दास को 60 के स्कोर पर रनआउट कर दिया।

टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को एक सांस रोक देने वाले अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। अब इस मैच की बात कर लेते हैं।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन ने टॉस जीता और टीम इंडिया को पहले बैटिंग का न्योता दिया। लोकेश राहुल, विराट कोहली की हाफ सेंचुरी और सूर्या के कैमियो की मदद से भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए।

जवाब में बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास ने जबरदस्त शुरुआत की। बारिश शुरू होने के पहले बांग्लादेश ने 7 ओवर में 66 रन बनाए थे और उसका कोई विकेट नहीं गिरा था। बहरहाल, बारिश रुकने के बाद बांग्लादेश को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 16 ओवर में 151 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला। यहीं से रोहित की टीम ने खेल पलट दिया और बांग्लादेश हार गई।

ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट

  • 8वें ओवर की दूसरी बॉल पर लिटन दास रन आउट हो गए। वे लोकेश राहुल के डायरेक्ट थ्रो का शिकार हुए। लिटन ने 27 बॉल पर 60 रन बनाए।
  • 10वें ओवर की पहली बॉल पर नजमुल होसैन सेंटो कैच आउट हो गए। शमी की बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने लॉन्ग ऑन पर कैच पकड़ा। सेंटो ने 25 बॉल पर 21 रन बनाए।
  • 12वें ओवर की पहली बॉल पर अफीफ होसैन कैच आउट हुए। अर्शदीप सिंह की बॉल पर सूर्यकुमार ने लॉन्ग ऑन से दौड़ते हुए मिड-ऑफ पर आ कर कैच पकड़ा। अफीफ ने 5 बॉल पर 3 रन बनाए।
  • 12वें ओवर की पांचवीं बॉल पर शाकिब अल हसन कैच आउट हुए। अर्शदीप की बॉल पर सब्स्टिट्यूट फील्डर दीपक हुड्डा ने डीप मिडविकेट पर कैच पकड़ा। शाकिब ने 12 बॉल पर 13 रन बनाए।
  • 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर यासिर अली आउट हुए। हार्दिक पंड्या की बॉल पर अर्शदीप ने कैच पकड़ा। यासिर ने 3 बॉल पर एक रन बनाया।
  • 13वें ओवर की पांचवीं बॉल पर मोसदेक होसैन बोल्ड हो गए। हार्दिक ने उन्हें 3 बॉल पर 6 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा।

केएल राहुल-विराट कोहली के बीच 67 और कोहली-सूर्यकुमार के बीच 38 रन की पार्टनरशिप हुई। सूर्या ने 187 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए। कोहली ने फिर कमाल किया और इस वर्ल्ड कप में अपनी तीसरी फिफ्टी लगाई। ये उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर की 36वीं फिफ्टी है। वे टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

ऐसे गिरे भारत के विकेट...

  • चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर रोहित शर्मा अपर कट खेलते हुए आउट हो गए। हसन महमुद की बॉल पर यासिर अली ने बैकवर्ड पॉइंट पर कैच पकड़ा। रोहित ने 8 बॉल पर 2 रन बनाए।
  • 10वें ओवर की दूसरी बॉल पर केएल राहुल कैच आउट हुए। शाकिब की फुलर लेंथ बॉल को बल्लेबाज स्वीप करने गए। बॉल हवा में खड़ी हो गई और शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े मुस्ताफिजुर रहमान ने उनका कैच पकड़ लिया। राहुल ने 32 बॉल पर 50 रन बनाए।
  • 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर सूर्यकुमार यादव बोल्ड हो गए। शाकिब ने उन्हें 16 बॉल पर 30 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
  • 16वें ओवर की पहली बॉल पर हार्दिक पंड्या पॉइंट पर खड़े यासिर अली को आसान कैच दे बैठे। वे हसन महमूद का दूसरा शिकार बने। पंड्या ने 6 बॉल पर 5 रन बनाए।
  • 17वें ओवर की आखिरी बॉल पर दिनेश कार्तिक रन आउट हो गए। कार्तिक ने 5 बॉल पर 7 रन बनाए।
  • 19वें ओवर की पहली बॉल पर अक्षर पटेल कवर पर खड़े शाकिब को कैच दे बैठे। हसन महमूद ने 7 रन के स्कोर पर अक्षर को चलता किया।

अहम मैच का हाल तस्वीरों में...

सूर्यकुमार यादव ने 16 बॉल में 30 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके निकले और स्ट्राइक रेट 187.50 रहा। सूर्या का विकेट बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने लिया।
सूर्यकुमार यादव ने 16 बॉल में 30 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके निकले और स्ट्राइक रेट 187.50 रहा। सूर्या का विकेट बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने लिया।
कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 31 मैच में 1016 रन बनाए थे।
कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 31 मैच में 1016 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने इंडिया की पारी को संभाला। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने इंडिया की पारी को संभाला। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
हसन महमूद जिन्होंने तीसरे ओवर में रोहित शर्मा का कैच छोड़ा था, उन्होंने शॉर्ट बॉल डाली और यासिर अली ने आसान कैच लपक लिया। रोहित 8 बॉल में 2 रन बनाकर आउट हुए।
हसन महमूद जिन्होंने तीसरे ओवर में रोहित शर्मा का कैच छोड़ा था, उन्होंने शॉर्ट बॉल डाली और यासिर अली ने आसान कैच लपक लिया। रोहित 8 बॉल में 2 रन बनाकर आउट हुए।

ये थीं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन...

अब मैच के नतीजे का क्या असर होगा, यह जानते हैं

  • भारतीय टीम 4 मैचों में 3 जीत और एक हार के साथ 6 अंक लेकर ग्रुप-2 में पहले नंबर पर आ गई है। बांग्लादेश तीसरे और साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है।
  • इस मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत का सेमीफाइनल में प्रवेश अब लगभग तय हो गया है। इस मुकाबले के बाद बांग्लादेश का आखिरी मैच पाकिस्तान से है और भारत को जिम्बाब्वे से खेलना है।