वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया सही ट्रैक पर:शमी बोले- मुझे नहीं लगता वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर किसी को अब भी डाउट है

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। - Dainik Bhaskar
शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया की तैयारियों का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में अभी काफी समय है और हमारे पास खिलाड़ियों को जानने के लिए समय है शमी ने रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 3 विकेट लिए। इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने पक्ष में कर लिया है।

प्रेस वार्ता में जब शमी से वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम की तैयारी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'देखिए, मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया को लेकर लोगों को किसी तरह का शक है। लोगों का भरोसा टीम पर है। पिछले 4-6 सालों में टीम इंडिया ने शानदार परिणा दिए हैं, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि किसी को टीम के प्रदर्शन को लेकर कोई संदेह है। वर्ल्ड कप में अभी काफी समय बचा हुआ है। हमारे पास बहुत सीरीज हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए प्रर्याप्त मैच मिलेंगे और खिलाड़ियों को भी जानने का मौका मिलेगा। अभी हमारे पास टाइम है तो बेहतर होगा कि हम मैच दर मैच अपनी रणनीति बनाए। '

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद मीडिया से बात की।
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद मीडिया से बात की।

वनडे वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर भारत में होना है
वनडे वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में देश में ही होना है। टीम इंडिया ने अब तक दो बार वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा किया है। पहली बार भारतीय टीम ने 1983 में वर्ल्ड कप जीता था। वहीं आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में जीता था। उसके बाद से भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है।

शमी ने वनडे में लिए 159 विकेट
शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि सिराज ने 6 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं शमी अब भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लिस्ट में 10वें गेंदबाज बन गए हैं। शमी अब आशीष नेहरा और मनोज प्रभाकर से आगे निकल गए हैं। वनडे में शमी ने अब कुल 159 विकेट हासिल कर लिए हैं।

खबरें और भी हैं...