• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Virat Kohli; India Vs New Zealand 2nd ODI LIVE Score Update; Rohit Sharma Suryakumar Yadav Hardik Pandya Suryakumar Yadav | IND NZ Playing 11

भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया:सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई, घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज अपने नाम की

रायपुर2 महीने पहले

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

टीम इंडिया ने अपने घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीत ली है। टीम पिछले चार साल से होम वनडे सीरीज नहीं हारी है। यह वनडे में भारत की लगातार छठी जीत भी है।

रायपुर के शहीद वीर नरायण सिंह स्टेडियम पर भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम 34.3 ओवर में 108 रन ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने 27 और पिछले मैच के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल ने 22 रन बनाए। कीवी टीम के 8 बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

भारत के लिए शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले। कप्तान रोहित शर्मा ( 51 रन) अपना 48वां वनडे शतक बनाकर आउट हुए। रोहित ने शुभमन गिल के साथ 86 गेंद पर 72 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। पिछली 5 पारियों में दोनों ने चौथी बार 50+ की साझेदारी की।

भारत-न्यूजीलैंड दूसरे वनडे का स्कोरकार्ड यहां देखें

पहले देख लीजिए पिछले 4 साल में वनडे होम सीरीज में भारत का परफॉर्मेंस...

न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारत 2-0 से आगे है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारत 2-0 से आगे है।

जीत के 5 हीरो

  • मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सटीक गेंदबाजी की। उन्होंने पहले ही ओवर में कीवी टीम के ओपनर फिन एलेन को चलता कर दिया। शमी ने 6 ओवर में एक मेडन सहित 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने एलेन के अलावा डेरिल मिचेल (1 रन) को आउट कर मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। फिर नंबर-7 पर खेलने आए माइकल ब्रेसवेल (22 रन) को आउट किया। यहां ब्रेसवेल अपने पैर जमा रहे थे।
  • हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी गेंद से प्रभाव छोड़ा। उन्होंने 6 ओवर की गेंदबाजी में 3 मेडन ओवर फेंके। पंड्या ने 16 रन खर्च करके 2 विकेट चटकाए।
  • वॉशिंगटन सुंदर स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने कीवी टीम की पारी समेटने में अहम योगदान दिया। उन्होंने धीरे-धीरे पैर जमा रहे ग्लेन फिलिप्स को चलता किया। फिर लोकी फर्ग्युसन के रूप में न्यूजीलैंड को नौवा झटका दिया।
  • रोहित शर्मा कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई। उन्होंने 50 गेंदों में 51 रन बनाए। रोहित की पारी से टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत मिली।
  • शुभमन गिल युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (40 रन) ने अपने बल्ले से छाप छोड़ी। गिल आखिरी तक खेलते रहे और टीम को जिताकर लौटे। इस युवा बल्लेबाज ने रोहित के साथ 72, विराट कोहली के साथ 26 रनों की पार्टनरशिप की।

ऐसे गिरे भारत के विकेट...

  • पहला: शिप्ले ने 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर रोहित शर्मा को LBW कर दिया।
  • दूसरा : 19वें ओवर की पहली बॉल पर लॉथम ने सेंटनर की बॉल पर कोहली को स्टंपिंग कर दिया।

अब न्यूजीलैंड की पारी...
108 रन पर सिमटी कीवी टीम

रायपुर में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 108 रन पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम के 8 बल्लेबाज दहाई 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने 27 और पिछले मैच के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल ने 22 रन बनाए। भारत के लिए शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

भारतीय टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मुकाबले में जीत मिलने पर सीरीज भारत के नाम हो जाएगी।

ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट

  • पहला: मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की 5वीं बॉल पर फिन एलेन को बोल्ड कर दिया।
  • दूसरा : छठे ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने हेनरी निकोलस को स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा : मोहम्मद शमी ने 7वें ओवर की पहली बॉल पर डेरिल मिचेल को कैच एंड बोल्ड किया।
  • चौथा : 10वें ओवर की चौथी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने कॉन्वे को कैच एंड बोल्ड किया।
  • पांचवां : लॉथम को शुभमन गिल ने शार्दूल ठाकुर की बॉल पर कैच किया।
  • छठा : मोहम्मद शमी ने 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर ब्रेसवेल को ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
  • सातवां : 31वें ओवर में पंड्या ने सेंटनर को बोल्ड कर दिया।
  • आठवां : 32वें ओवर की पहली बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर ने ग्लेन फिलिप्स को डीप मिडविकेट पर कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया।
  • नौवां : 34वें ओवर की पहली बॉल पर सुंदर ने फर्ग्युसन को कुलदीप के हाथों कैच कराया।
  • दसवां : कुलदीप यादव ने टेकनर को LBW करा दिया।

फोटोज में देखिए भारत-न्यूजीलैंड दूसरे वनडे का रोमांच

हेनरी निकोलस का विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज।
हेनरी निकोलस का विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज।
रायपुर के मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड मैच देखने पहुंचे भारतीय फैंस।
रायपुर के मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड मैच देखने पहुंचे भारतीय फैंस।
गिल-सूर्या ने शमी को गले लगाकर बधाई दी।
गिल-सूर्या ने शमी को गले लगाकर बधाई दी।
विराट कोहली सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी शमी के विकेट का जश्न मनाते हुए।
विराट कोहली सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी शमी के विकेट का जश्न मनाते हुए।
पहला विकेट सेलिब्रेट करते हुए मोहम्मद शमी।
पहला विकेट सेलिब्रेट करते हुए मोहम्मद शमी।
मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में फिन एलेन को बोल्ड कर दिया।
मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में फिन एलेन को बोल्ड कर दिया।
टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कीवी कैप्टन टॉम लॉथम।
टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कीवी कैप्टन टॉम लॉथम।

टॉस जीतकर फैसला भूले रोहित, कॉल लेने में 20 सेकेंड लगे
टॉस के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर फैसला लेना भूल गए। दरअसल, टॉस जीतने के बाद रवि शास्त्री ने उनसे पूछा कि वे क्या कहना चाहते हैं। ऐसे में रोहित भूल गए कि वे क्या करना चाहते हैं। उन्हें कॉल लेने में 20 सेकेंड से ज्यादा समय लगा।

टॉस के दौरान रोहित शर्मा फैसला लेने में कन्फ्यूज हो गए।
टॉस के दौरान रोहित शर्मा फैसला लेने में कन्फ्यूज हो गए।

यहां देखिए दोनों देशों की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा ने पिछले मैच की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया।

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर।

खबरें और भी हैं...