• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs Pakistan Asia Cup LIVE Score Updates; Babar Azam Rohit Sharma Virat Kohli Suryakumar Yadav Hardik Pandya | IND VS PAK News

8 साल बाद एशिया कप में पाकिस्तान से हारा भारत:सुपर- 4 के पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीता पाक, आसिफ अली का कैच छोड़ना टीम इंडिया को पड़ा भारी

दुबई7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में बेहद रोमांचक संघर्ष के बाद टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए। विराट कोहली ने 60 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद पर 42 रन बना दिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

अर्शदीप सिंह ने मैच में रवि बिश्नोई की गेंद पर 17.3 ओवर में आसिफ अली का आसान कैच छोड़ दिया। उस समय आसिफ खाता भी नहीं खोल पाए थे। बस यहीं से मैच बदल गया। उन्होंने इसके बाद 8 गेंद में 16 रन बना दिए। एशिया कप में भारत 8 साल के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला हारा है। इससे पहले 2014 के एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया था।

मैच के मजेदार फोटोज आप नीचे देख सकते हैं...

पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मनाते खुशदिल शाह।
पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मनाते खुशदिल शाह।
बाबर आजम का विकेट लेने के बाद रवि बिश्नोई।
बाबर आजम का विकेट लेने के बाद रवि बिश्नोई।
फखर जमान का विकेट लेने के बाद खुशी मनाते युजवेंद्र चहल, साथ में रोहित शर्मा हैं।
फखर जमान का विकेट लेने के बाद खुशी मनाते युजवेंद्र चहल, साथ में रोहित शर्मा हैं।

बाबर का फ्लॉप शो जारी, फखर जमान भी नहीं चले
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी है। उनका विकेट एशिया कप में अपना पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने लिया। बाबर सिर्फ 14 रन बानकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने शानदार कप्तानी करते हुए पॉवरप्ले में ही बिश्नोई को गेंदबाजी थमा दी और उन्होंने ही बाबर का कैच भी लपका।

युजवेंद्र चहल ने पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। उन्होंने फखर जमान को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। जमान ने 18 गेंद में 15 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 चौके निकले।

भारत-पाकिस्तान मैच के टॉप-6 यादगार मोमेंट्स:अर्शदीप ने कैच छोड़ा तो चिल्ला पड़े रोहित, हुड्डा ने 90 डिग्री पीछे झुककर लगाया शॉट

मोहम्मद रिजवान भारतीय पारी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके कारण मैच थोड़ी देर के लिए रूका था।
मोहम्मद रिजवान भारतीय पारी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके कारण मैच थोड़ी देर के लिए रूका था।
विराट ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की 32वीं फिफ्टी लगाई है।
विराट ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की 32वीं फिफ्टी लगाई है।
रोहित शर्मा का कैच लेने के दौरान फखर जमान और खुशदिल शाह आपस में भिड़ गए।
रोहित शर्मा का कैच लेने के दौरान फखर जमान और खुशदिल शाह आपस में भिड़ गए।

रोहित शर्मा-केएल राहुल की छोटी लेकिन धमाकेदार पारी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को जोरदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने सिर्फ 16 गेंद में 28 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौका और 2 छक्का निकला। रोहित का स्ट्राइक रेट 175 का रहा। हालांंकि, वो एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उनका विकेट हारिस रउफ ने लिया।

वहीं, खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने भी मैच में 28 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 छक्का और 1 चौका निकला। उनका विकेट शादाब खान ने लिया।

केएल राहुल का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते शादाब खान।
केएल राहुल का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते शादाब खान।

बडे़ मैच में नहीं चला सूर्या का बल्ला
हांगकांग के खिलाफ 26 गेंद में 68 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैच में फ्लॉप रहे। रविवार को उन्होंने 10 गेंद में 13 रन बना पाए। उनका विकेट मोहम्मद नवाज ने लिया। पाक के खिलाफ लीग मैच में भी सूर्या का बल्ला नहीं चला था और वो 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

हारिस रउफ की गेंद पर आउट होने के बाद पवेलियन जाते टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा।
हारिस रउफ की गेंद पर आउट होने के बाद पवेलियन जाते टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा।

हार्दिक, पंत भी फ्लॉप रहे
हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। दिनेश कार्तिक की जगह मैच में खेल रहे ऋषभ के बल्ले से सिर्फ 14 रन बने। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ लीग मुकाबले के हीरो रहे हार्दिक पंड्या अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पंत का विकेट शादाब और हार्दिक का विकेट मोहम्मद हसनैन ने लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह।

दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में भारत पाकिस्तान के फैन।
दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में भारत पाकिस्तान के फैन।
मैच से पहले मोहम्मद रिजवान और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ एक दूसरे से मिलते हुए।
मैच से पहले मोहम्मद रिजवान और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ एक दूसरे से मिलते हुए।
भारत के कोच राहुल द्रविड़ और पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक मैच शुरू होने से पहले।
भारत के कोच राहुल द्रविड़ और पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक मैच शुरू होने से पहले।
पाकिस्तान के खिलाफ सुपरहिट मुकाबले से पहले अभ्यास करते विराट कोहली।
पाकिस्तान के खिलाफ सुपरहिट मुकाबले से पहले अभ्यास करते विराट कोहली।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय फैंस।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय फैंस।

ग्रुप मुकाबले के मैच में भारत को मिली जीत
28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए लीग मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी के कारण पाक की टीम 147 रन ही बना पाई थी। भारत की बल्लेबाजी को देखते हुए यह स्कोर आसान लग रहा था, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारत को शुरुआती झटके दिए। हालांकि आखिरी ओवरों में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा की साझेदारी ने भारत को जीत दिला दी।

खबरें और भी हैं...