दूसरे टी-20 से पहले टीम इंडिया की मस्ती:बस में शाहरुख की फिल्म का गाना गाते नजर आए सिराज और किशन, देखें VIDEO

एक वर्ष पहले

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैचों की सीरीज खेल रहे टीम इंडिया के खिलाफ मौज मस्ती में हैं। लखनऊ में खेले गए पहले टी-20 मैच को 62 रन से जीतकर भारतीय टीम 1-0 से बढ़त बना चुकी है। धर्मशाला में शनिवार को दूसरा और रविवार को तीसरा मैच खेला जाना है। वहीं लखनऊ में होटल से एयरपोर्ट जाते वक्त भारतीय खिलाड़ी मौज मस्ती में नजर आए। मोहम्मद सिराज बस में किसका है ये तुमको इंतजार मैं हूं ना गाना गा रहे हैं। उनका साथ ईशान किशन और कुलदीप यादव दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका वीडियो पोस्ट किया है।

दूसरे टी-20 से पहले ऋतुराज गायवाड भी हो गए बाहर
दूसरे टी-20 मैच से पहले ऋतुराज गायकवाड भी चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए। उनकी जगह पर टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। ऋतुराज से पहले केएल राहुल, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ये सभी खिलाड़ी पहले टी-20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि ऋतुराज पहले टी-20 मैच में टीम के साथ थे, परंतु चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए गए थे।

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बड़ी पारी की उम्मीद
लखनऊ में खेले गए पहले मुकाबले में ईशान किशन ने 89 रन की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की थी। वहीं, विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर खेले श्रेयस अय्यर ने भी अपने बल्ले से कमाल दिखाया था और नाबाद 57 रन बनाए थे। दोनों ने भारत को 199 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

खबरें और भी हैं...