- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs South Africa 1st Test Photos Story; Virat Kohli Mohammed Shami And Kl Rahul Jasprit Bumrah
PHOTOS में सेंचुरियन फतह का रोमांच:कोहली का शानदार डांस, अंपायर से भिड़ंत; सिराज का रोनाल्डो सेलिब्रेशन
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही विराट की टोली ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। मुकाबला भले ही पांचवें दिन खत्म हुआ, लेकिन वास्तव में भारत ने मैच चार दिन में ही अपने नाम कर लिया है। बारिश के कारण दूसरे दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ था। चलिए हम आपको इस टेस्ट मैच के यादगार मोमेंट्स दिखाते हैं -
पहले दिन केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा। 14 साल बाद किसी भारतीय ओपनर ने अफ्रीकी सरजमीं पर शतक लगाया। राहुल से पहले 2007 में वसीम जाफर ने 116 रनों की पारी खेली थी।
मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके। इसके साथ ही उन्होंने अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए।
तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह के पैर में SA की पारी के 11वें ओवर के दौरान मोच आ गई। वो गेंद फेंकने के बाद फॉलो थ्रू में आगे बढ़ रहे थे, तभी उनका पैर मुड़ गया और वो दर्द से कराहने लगे।
चोट से ठीक होने के बाद बुमराह ने धमाकेदार वापसी की। उन्होंने मैच में 5 विकेट झटके। चोट से पहले उन्होंने एक विकेट लिया था।
मैच के दौरान जब-जब मोहम्मद सिराज विकेट ले रहे थे। वो फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के स्टाइल में जश्न मनाते नजर आ रहे थे।
चौथे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली मैच के बीच में मैदान पर डांस करते दिखे। वो चेतेश्वर पुजारा को दिखाकर खूब लटके-झटके लगा रहे थे। वहीं, पुजारा उन्हें देखकर केवल हंसे जा रहे थे।
चौथे दिन साउथ अफ्रीका की टीम जब बल्लेबाजी करने आई तो गेंद को लेकर विवाद हो गया।विराट और अंपायर के बीच बहस भी हई। लगभग 10 मिनट तक मैच रुका रहा।