भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अफ्रीकी टीम ने 49 रन से जीत लिया। हालांकि, सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे। मैच में राइली रूसो ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 48 बॉल पर 100 रन की पारी खेली। वहीं, क्विंटन डिकॉक 43 बॉल में 68 रन बनाए।
जवाब में टीम इंडिया 18.3 ओवर में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन दिनेश कार्तिक के बल्ले से आए। उन्होंने 21 बॉल में 46 रन की पारी खेली। वहीं, दीपक चाहर ने 17 बॉल में 31 रन बना दिए। टीम इंडिया का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। यह टीम इंडिया की अपने घर में टारगेट का पीछा करते हुए पिछले 17 मैचों में पहली हार है।
अर्शदीप सिंह को लगी पीठ में चोट
टॉस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह को लेकर बताया था कि वो तीसरा मैच क्यों नहीं खेल पाए। उन्होंने कहा, 'अर्शदीप के पीठ में चोट लगी है। हालांकि, चोट ज्यादा सीरियस नहीं है।' बता दें कि जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीकाः टेंबा बाउमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पर्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, ड्वेन प्रिटोरियस और लुंगी एनगिडी।
यह भी पढ़ें...
दीपक चाहर की खेल भावना ने जीता दिल:मांकडिंग से नहीं किया रन आउट, पैर विकेट पर लगने के बावजूद नॉटआउट रहे राइली रूसो
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 49 रन से हार झेलनी पड़ी। लगातार छठी बार देश के सबसे साफ शहर का रुतबा पाने वाले इंदौर में भारतीय टीम अफ्रीका का 3-0 से सफाया नहीं कर सकी। सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही। पढ़िए पूरी खबर
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.