भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी बारिश और खराब रोशनी से प्रभावित रहा। सेंचुरियन में सोमवार को पूरे दिन बारिश होती रही, जिसके चलते एक भी ओवर का खेल नहीं हो सका और अंपायर्स ने दिन के खेल को स्थगित कर दिया। बारिश की वजह से पूरे दिन का खेल बर्बाद हो गया है। मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
तीसरे दिन भी छाए रहेंगे बादल
सेंचुरियन में मौसम खराब है और लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें, तो मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे। वहीं, तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। मैच के चौथे दिन (बुधवार) भी बादल छाए रहने की उम्मीद है। हालांकि 5वें दिन फिर से तेज बारिश का अनुमान है।
पहले दिन टीम इंडिया के नाम
मैच का पहला दिन भारत का नाम रहा था। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे। ओपनर केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 के स्कोर पर नाबाद हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
राहुल को मिलना चाहिए क्रेडिट
दूसरे दिन के खेल से पहले मयंक अग्रवाल ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा- 'मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। अभी तक हमने अच्छी बल्लेबाजी की है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के बाद हम अच्छी शुरुआत करना चाहते थे। राहुल बढ़िया खेल रहे हैं और कल पूरा दिन बल्लेबाजी करने के लिए उन्हें पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए। हम पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं। हमें पहला घंटा संभलकर खेलना होगा। उम्मीद है कि अज्जू भाई (अजिंक्य रहाणे) और राहुल अपनी साझेदारी जारी रखेंगे।'
पहले दिन के स्टार रहे केएल राहुल तीसरे दिन दोहरा शतक बना सकते हैं। वो 122 रन पर नाबाद हैं। आज तक कोई भी भारतीय सलामी बल्लेबाज अफ्रीकी धरती पर दोहरा शतक नहीं जड़ पाया है। साउथ अफ्रीका को दूसरे दिन विकेट की तलाश होगी। पहले दिन अफ्रीकी गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
विराट ने किया निराश
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों खिलाड़ियों नें पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े थे। मयंक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, कोहली से सेंचुरियन टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन पहली पारी में वो 35 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर वियान मुल्डर को अपना कैच थमा बैठे।
विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो साल पहले शतक लगाया था और आज की पारी को मिलाकर कुल 59 पारियां हो गई हैं, जब भारतीय टेस्ट कप्तान के बल्ले से शतक देखने को नहीं मिला।
दोनों टीमें-
भारत: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
सा. अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.