टीम इंडिया ने साल 2023 का पहला मुकाबला जीत लिया है। भारत ने एशियन चैंपियन श्रीलंका को 2 रन से हराया। टीम ने 5 साल बाद साल का पहला मुकाबला जीता है। इससे पहले हमने 2017 में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया था।
इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 162 रन का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद मेहमान टीम को 160 रन पर आउट कर दिया। श्रीलंका की ओर से कप्तान दसुन शनाका ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। जबकि ओपनर कुसल मेंडिस ने 28 रन जोड़े।
भारत-श्रीलंका पहले टी-20 का स्कोर देखने के लिए क्लिक करें
अब देखिए भारत की जीत के हीरो
1. शिवम मावी
डेब्यू मैच खेल रहे शिवम मावी ने सटीक गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबकि उमरान मलिक और हर्षल पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं।
2. दीपक हुड्डा
प्लेयर ऑफ द मैच रहे। फिनिशर की भूमिका में 23 बॉल पर 41 रन बनाए। आखिरी ओवर में 2 रन आउट भी किए।
3. हुड्डा-अक्षर की साझेदारी
भारत ने 14.1 ओवर में 94 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में दीपक हुड्डा-अक्षर पटेल ने 35 गेंदों पर 68 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी के दम पर भारतीय टीम 162 का स्कोर बना सकी। दीपक-अक्षर के अलावा ओपनर ईशान किशन (37 रन) और कप्तान हार्दिक पंड्या (29 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेली। शुभमन गिल (7), सूर्यकुमार यादव (7) और संजू सैमसन (5) फ्लॉप रहे।
ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट
अब नजर डालें भारतीय पारी पर...
श्रीलंका के किसी गेंदबाज को एक से ज्यादा विकेट नहीं
श्रीलंका के महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा और दिलशान मदुशंका को एक-एक विकेट मिला।
ईशान को छोड़...नहीं चला टॉप ऑर्डर
ईशान को छोड़कर भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने गिल, सूर्या और सैमसन को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया। 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर आउट हुए। डेब्य कर रहे शुभमन गिल भी पावरप्ले में महीश तीक्षणा की बॉल पर LBW हुए। वहीं, टीम में वापसी कर रहे संजू सैमसन 5 बॉल में 6 रन बनाकर आउट हुए।
श्रीलंका की जोरदार वापसी, पावरप्ले के बाद स्कोर 41/2
पावरप्ले के शुरुआती 2 ओवर में ही भारत ने 26 रन बना लिए थे। लेकिन, तीसरे ओवर में गिल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार भी पवेलियन लौट गए। टीम पावरप्ले के 6 ओवर में 2 विकेट पर 41 रन ही बना सकी।
मैच के पहले ही ओवर में बने 17 रन
मुकाबले के पहले ही ओवर में 17 रन बने। भारतीय ओपनर ईशान किशन ने कसुन रजिथा के पहले ओवर में 16 रन जड़े। इसमें एक छक्का और दो चौके शामिल हैं। एक रन अतिरिक्त से आया।
ऐसे गिरे भारत के विकेट
सीनियर्स के बिना उतरी है टीम
तीन मुकाबलों की सीरीज में टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर्स के बिना उतरी है। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी देखने को मिलेगी। शुभमन गिल और ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे।
फोटो में देखें भारत-श्रीलंका पहले टी-20 मैच का रोमांच
गिल-मावी को डेब्यू कैप
पहले टी-20 में शुभमन गिल और शिवम मावी को डेब्यू का मौका दिया गया है। गिल को उपकप्तान सूर्यकुमार यादव और मावी को कप्तान हार्दिक पंड्या ने डेब्यू कैप दी।
वहीं, अर्शदीप सिंह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
देखिए दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, शिवम मावी और उमरान मलिक।
श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, चरिथ असालंका, भनुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.