विराट कोहली (87 गेंदों पर 113 रन ) के शतक के दम पर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के साल का पहला वनडे जीत लिया है। टीम ने श्रीलंका को 3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 67 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका आठ विकेट पर 306 रन ही बना सकी। उसके कप्तान दसुन शनाका (108) ने दूसरा वनडे शतक जमाया। उन्होंने 9वें विकेट के लिए कसुन रजिथा के साथ 73 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी कर मेजबान टीम के जीत के इंतजार को बढ़ा दिया।
भारत-श्रीलंका पहले वनडे का स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें...
जीत के हीरो
1. विराट कोहली
विराट कोहली ने 87 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली। उन्होंने 45वां वनडे शतक बनाया। घर में चार साल बाद कोहली के बल्ले से शतक आया है। कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (83 रन) ने 47वां वनडे अर्धशतक बनाया। जबकि शुभमन गिल (70 रन) ने 5वीं फिफ्टी जमाई। केएल राहुल ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन का योगदान दिया।
2. उमरान की गेंदबाजी
तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने सटीक गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवर में 57 रन खर्च कर 3 विकेट लिए। उमरान के अलावा मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले। मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल के हिस्से एक-एक विकेट आए।
ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट
यहां से भारतीय पारी...
विराट ने जमाई सेंचुरी
रोहित-गिल के बीच शतकीय साझेदारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर रोहित शर्मा ने 47वीं फिफ्टी जड़ी। शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जमाया। दोनों ने 118 गेंद में 143 रन जोड़े।
रोहित ने 27वीं बार ओपनिंग करते हुए 100+ की पार्टनरशिप की है। वे 18 बार शिखर धवन, 5 बार केएल राहुल और 3 बार अजिंक्य रहाणे के साथ भी 100 रन की साझेदारी कर चुके हैं।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट...
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
श्रीलंकाः पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलागे, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।
फोटोज में देखिए भारत-श्रीलंका पहले वनडे का रोमांच
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़े...
बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। वे फिटनेस से जुड़ी परेशानी के चलते होम सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बुमराह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। इसलिए वे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच मिस कर सकते हैं मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने 9 फरवरी से शुरू होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला मिस कर सकते हैं। कारण, उनकी उंगली की चोट है। जो उन्हें साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन लगी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.