• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs West Indies T20 Video Updates; Rohit Sharma Hardik Pandya Suryakumar Yadav Dinesh Karthik | IND Vs WI Playing 11

टीम इंडिया की धमाकेदार जीत:पहले टी-20 में वेस्टइंडीज को 68 रन से हराया, 19 गेंद में 41 रन बनाने वाले कार्तिक बने मैन ऑफ द मैच

स्पोर्ट्स डेस्क8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला 68 रनों से जीत लिया है। 191 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला
पहले टी-20 में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 20 रन शमर ब्रूक्स ने बनाए। टीम इंडिया के लिए सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। अर्शदीप सिंह, अश्विन और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। 19 गेंद में 41 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। उन्होंने 64 रनों की पारी खेली। ये उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का 27वां अर्धशतक था।

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप
पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सलामी बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद में 24 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। यादव अकील होसेन का शिकार बने। वहीं, श्रेयस अय्यर मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे। उनका खाता भी नहीं खुला। अय्यर को ओबेड मैकॉय ने चलता किया।

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने 12 गेंदों का सामना किया और 14 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट कीमो पॉल ने लिया। शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए।

ओबेड मैकॉय ने श्रेयस अय्यर को खाता भी खोलने नहीं दिया।
ओबेड मैकॉय ने श्रेयस अय्यर को खाता भी खोलने नहीं दिया।

टीम इंडिया में हुए थे दो बड़े बदलाव
पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने दो बड़े बदलाव किए थे। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार आर अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने। वहीं, ईशान किशन कल के मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए।

अश्विन टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद पहली बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हैं।
अश्विन टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद पहली बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हैं।

हेड टु हेड क्या रहा है रिकॉर्ड?
अब तक दोनों टीमों के बीच 21 टी-20 मैच खेले गए हैं। भारत को 14 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, 6 मैच वेस्टइंडीज जीता है। एक मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन।

वेस्टइंडीज टीम: शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय अल्जारी जोसेफ।