• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs Zimbabwe World Cup LIVE Score Updates; Virat Kohli KL Rahul Rohit Sharma | Melbourne Weather IND VS ZIM Playing 11

भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा:जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया, अश्विन के 3 विकेट; सूर्या और राहुल के अर्धशतक

मेलबर्न4 महीने पहले

टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप अपने आखिरी लीग मैच में जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया है। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से 10 नवंबर को एडिलेड में होगा।

रविवार को कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। 20 ओवर में 5 विकेट खोकर भारत ने 186 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 25 बॉल में 61 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 244 रहा। इस दौरान 6 चौके और 4 छक्के लगाए। केएल राहुल ने भी 35 बॉल में 51 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट शॉन विलियम्स ने लिए।

जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट मिले।

भारत ने ग्रुप-2 में अपने 5 में से 4 मुकाबले जीते और 8 अंक के साथ नंबर-1 पर पहुंच गया। इस ग्रुप से क्वालिफाई करने वाली दूसरे टीम पाकिस्तान रही। उसके 5 मैच में 6 अंक हैं। ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड पहले और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर रहा।

मैच के फोटोज आप नीचे देख सकते हैं...

राहुल ने इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 35 बॉल पर 51 रन बनाए।
राहुल ने इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 35 बॉल पर 51 रन बनाए।
रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों के बीच 48 बॉल में 60 रन की साझेदारी हुई।
रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों के बीच 48 बॉल में 60 रन की साझेदारी हुई।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत:
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेयरे, क्रेग इरविन (कप्तान), रेजिस चकाबवा (विकेटकीपर), शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रेयान बर्ल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड एनगरवा, तेंदई चतारा और ब्लेसिंग मुजरबानी।

मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें...

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड