• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Inzamam ul Haq On 2002 Karachi Bomb Blast Pakistan Vs New Zealand Series 2002 Blast News Updates

2002 कराची बम धमाके:इंजमाम ने कहा- होटल के पास हुए धमाके ने सबको डरा दिया था, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रोने लगे थे

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
इंजमाम उल हक ने कहा- जिस समय होटल के पास बम धमाका हुआ था, तब सभी खिलाड़ी मैदान पर जाने के लिए निकलने वाले थे। -फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
इंजमाम उल हक ने कहा- जिस समय होटल के पास बम धमाका हुआ था, तब सभी खिलाड़ी मैदान पर जाने के लिए निकलने वाले थे। -फाइल फोटो
  • पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा- किसी खिलाड़ी को चोट नहीं पहुंची, लेकिन सभी डर गए थे
  • 2002 में कराची की शेराटोन होटल के पास फिदायीन हमला हुआ था, जिसमें 14 लोगों की जान गई थी

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि 2002 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान टीम की होटल के पास हुए बम धमाके ने सबको डरा दिया हुआ था। अपने यूट्यूब चैनल पर इंजमाम ने कहा कि धमाके के वक्त होटल में मौजूद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रोने लगे थे। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी भी खिलाड़ी को कोई चोट नहीं पहुंची, लेकिन सभी डर गए थे।

इंजमाम ने कहा, ‘‘मेरा रूम उस हादसे वाली जगह के बिल्कुल पास था, जहां बम धमाका हुआ था। शुक्रगुजार हूं कि मैं उस वक्त कमरे में ही था। इस वक्त खिड़की का कांच टूटकर दूसरी तरफ दीवार पर जाकर लगा था।’’

न्यूजीलैंड टीम सीरीज रद्द कर वतन लौट गई थी
2002 में कराची की शेराटोन होटल के पास फिदायीन हमला हुआ था, जिसमें 14 लोगों की जान गई थी। यह धमाका विस्फोटक से भरी एक कार में हुआ था। इस घटना के बाद पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज को रद्द कर दिया था। साथ ही कीवी टीम तुरंत ही अपने देश लौट गई थी।

‘ज्यादातर नाश्ते के लिए जाने वाले थे’
इंजमाम ने कहा, ‘‘जिस समय यह घटना हुई थी, तब हम लोग मैदान पर जाने के लिए निकलने ही वाले थे। ज्यादातर खिलाड़ी नाश्ते के लिए जाने वाले थे। हमने कुछ सुना, लेकिन समझ नहीं पाए की हुआ क्या। मैंने गार्ड से पूछा, तो उसने बताया कि यहां पास में बम धमाका हुआ है। मैंने सभी से बेसमेंट में जाने के लिए कहा। तब मैंने देखा कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी स्वीमिंग पूल में नहा रहे थे। वे सभी रो रहे थे। उन खिलाड़ियों ने कभी इस तरह का अनुभव नहीं किया था।’’

खबरें और भी हैं...