कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का मानना है कि श्रेयस का चोटिल होकर बाहर होना टीम के प्रदर्शन को ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा। इंडियन प्रीमियर लीग-16वें सीजन में श्रेयस की गैरमौजूदगी पर वे कहते हैं कि हो सकता है कि वह लीग के कुछ मैच खेले, मुझे उनकी चोट की जानकारी नहीं हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि श्रेयस जल्दी फिट हो जाएं।
वेंकटेश ने IPL से ठीक पहले दैनिक भास्कर से अपनी इंजरी, ट्रेनिंग और प्लांस पर चर्चा की। आगे पढ़ेंगे भास्कर के सवाल पर वेंकटेश अय्यर के जवाब...
पहले पढ़िए अय्यर की चोट पर वेंकटेश की राय...
श्रेयस की गैरमौजूदगी के असर के सवाल पर वेंकटेश कहते हैं- 'कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि टीम में सभी प्रोफेशनल हैं, कई बड़े और कैपेबल खिलाड़ी हैं। कोई भी टीम लीड कर सकता है।'
28 साल के वेंकटेश खुद चोट से वापसी कर रहे हैं, वे करीब 6 महीने तक मैदान से दूर रहे। अपनी इंजरी पर अय्यर ने कहा, 'इंजरी से वापसी करना कठिन था, अब मैं पूरी तरह फिट हूं।'
पहले देखिए वेंकटेश का करियर...
अब सवाल-जवाब में पढ़ते हैं वेंकटेश अय्यर का इंटरव्यू...
सवाल: लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे हैं, कितना मुश्किल था?
वेंकटेश: नो डाउट, मुश्किल था, क्योंकि बड़ी इंजरी थी। पूरा का पूरा डिस लोकेशन था। ऐसे में NCA में मेडिकल टीम का पूरा साथ मिला। साथियों ने सपोर्ट किया और मेरी मेहनत काम आई। अब पूरी तरह फिट हूं और उम्मीद करता हूं कि टीम के लिए अच्छा कर पाऊं।
सवाल: वेंकटेश ने खुद को कैसे तैयार किया है, क्या अलग तैयारी?
वेंकटेश: कुछ अलग नहीं किया है। जैसा कि आपको पता है अभी इंजरी से वापसी हुई है। ऐसे में रिदम लाने की कोशिश कर रहा हूं। फिर प्लांस पर वर्क करूंगा।
सवाल: इस सीजन के लिए टीम की क्या तैयारी है?
वेंकटेश: कुछ स्पेशल नहीं किया है, लेकिन हां, एक टीम के तौर पर तैयारी अच्छी चल रही है। हम एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं, क्योंकि हमारा पिछला सीजन उतना अच्छा नहीं रहा था।
सवाल: टीम को पंजाब के साथ सीजन का दूसरा ही मैच खेलना है, पंजाब मजबूत है, क्या रणनीति रहेगी?
वेंकटेश: IPL में सभी टीमें मजबूत हैं। हम अपने गेम पर ध्यान देंगे। जहां तक रणनीति की बात है, तो वह टीम मैनेजमेंट तय करेगी। जिसे जो जिम्मेदारी मिलेगी। वह उसे पूरा करेगा।
सवाल : चंदू सर के जुड़ने के बाद ड्रेसिंग रूम के माहौल में कितना बदलाव आया, कैसा डिसीप्लिन कोई वाकया?
वेंकटेश: कई बदलाव आए हैं, माहौल हेल्दी रहता है। एक टीम के तौर पर हम और अनुशासित हो गए हैं। ट्रेनिंग में टाइमिंग का खास ध्यान रखते हैं। सभी उनकी बातें मानते हैं और प्लान को अप्लाई करते हैं, क्योंकि सब को पता है कि वे घरेलू क्रिकेट के सफल कोच हैं। मेरे साथ अलग ही बॉडिंग है, क्योंकि हम एमपी टीम से साथ में हैं।
सवाल: वर्ल्ड कप इयर है, श्रेय्यस अय्यर चोटिल हो गए हैं। क्या खुद के लिए एक मौका देखते हैं?
वेंकटेश: मैं इतना दूर का नहीं सोचता हूं और अपनी रोज की ट्रेनिंग पर ध्यान देता हूं। यदि मैं टीम सिलेक्शन के बारे में सोचने लगूंगा, तो तैयारी नहीं कर सकूंगा। वैसे भी सिलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है।
सवाल: लंबे-लंबे छक्के मारते हैं, इसकी तैयारी कैसे करते हैं?
वेंकटेश: यह सब रेंज हिटिंग का कमाल है। हम सब नेट्स में रेंज हिटिंग की प्रैक्टिस करते हैं। मैंने भी खूब की है। उसी का असर है कि बड़े शॉट खेल पाता हूं।
सवाल: किस गेंदबाज को खेलने में दिक्कत होती है, किसे खेलना पसंद है?
वेंकटेश: रविचंद्रन अश्विन मेरे पसंदीदा गेंदबाज हैं। उन्हें खेलना बहुत पसंद करता हूं, हालांकि उन्हें फेस करना चैलेंजिंग भी है, क्योंकि वे अनुभवी गेंदबाज हैं। आवेश खान पर बाउंड्री खूब इंजॉय करता हूं।
सवाल: रजनी के बड़े फैन हैं, उनसे मिलने का मौका मिला?
वेंकटेश: नहीं, रजनी सर से मिलने ख्वाहिश अब भी अधूरी है। उम्मीद करता हूं कि इस सीजन में मिल सकूं।
सवाल: शादी को लेकर वेंकटेश का क्या प्लान है?
वेंकटेश: फिलहाल, इस बारे में कुछ नहीं सोचा है, अभी अपनी ट्रेनिंग और मौजूदा सीजन पर फोकस कर रहा हूं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.