पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
IPL के 14वें सीजन के लिए ऑक्शन में 7 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा चौंकाया। ये खिलाड़ी हैं कृष्णप्पा गौतम, राइली मेरिडिथ, शाहरुख खान, चेतन सकरिया, काइल जेमिसन, जे रिचर्ड्सन और चेतेश्वर पुजारा। गौतम IPL ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर रहे। 20 लाख बेस प्राइस वाले गौतम को 46 गुना ज्यादा कीमत पर CSK ने 9.25 करोड़ में खरीदा। वहीं, भारतीय युवा ऑलराउंडर शाहरुख खान प्रिटी जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा।
चेतेश्वर पुजारा 2014 के बाद पहली बार बिके
इस IPL ऑक्शन में सबसे चौंकाने वाला ऑक्शन चेतेश्वर पुजारा का रहा। उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदा। 33 साल के पुजारा को 2014 के बाद से 7 सीजन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। उन्होंने अब तक करियर में ओवरऑल 64 टी-20 खेले हैं।
पुजारा ने 29.47 के औसत और 109.35 के स्ट्राइक रेट से 1356 रन बनाए हैं। टी-20 में उनका हाईएस्ट स्कोर 61 बॉल पर 100 रन है। उन्होंने सौराष्ट्र से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ यह नाबाद पारी 2019 में खेली थी। उन्होंने IPL में 30 मैच खेलकर 390 रन बनाए हैं। गुरुवार को चेन्नई में हुए ऑक्शन में जब CSK ने पुजारा को खरीदा तो वहां मौजूद लोगों ने तालियां भी बजाईं। इनमें प्रिटी जिंटा, अनिल कुंबले जैसी हस्तियां शामिल थीं।
A round of applause 👏🏻 at the @Vivo_India #IPLAuction as @cheteshwar1 is SOLD to @ChennaiIPL. pic.twitter.com/EmdHxdqdTJ
— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021
गौतम को 46 गुना ज्यादा कीमत पर CSK ने खरीदा
9.25 करोड़ में बिके बॉलिंग ऑलराउंडर गौतम IPL इतिहास के अब तक के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बने। अनकैप्ड यानी ऐसे खिलाड़ी, जो अब तक अपने देश के लिए इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। 32 साल के गौतम ने अनकैप्ड प्लेयर्स के मामले क्रुणाल पंड्या का रिकॉर्ड तोड़ा। क्रुणाल को मुंबई ने 8.8 करोड़ में खरीदा था।
CSK को ऑफ स्पिन ऑलराउंडर की जरूरत थी। यह कमी अब मोइन अली के साथ-साथ गौतम पूरी करेंगे। राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए गौतम ने 2018 सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के ओवर में 18 रन बनाए थे। इस मैच में राजस्थान को 17 बॉल पर 43 रन चाहिए थे। गौतम ने 11 बॉल पर 33 रन बनाकर राजस्थान को मैच जिताया था।
25 साल के शाहरुख खान 5.25 करोड़ रुपए में बिके
बैटिंग ऑलराउंडर 25 साल के शाहरुख पंजाब किंग्स में गए। 20 लाख की बेस प्राइस वाले शाहरुख 5.25 करोड़ रुपए में बिके। उन्होंने अब तक 31 घरेलू टी-20 में 131.39 की औसत से 293 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 40 रन नॉटआउट रहा। वहीं, उन्होंने इतने ही मैच में 2 विकेट लिए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 8 मैचों में 88 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 220 का रहा था।
चेतन सकरिया को राजस्थान ने 1.20 करोड़ में खरीदा
सौराष्ट्र के 22 साल के चेतन सकरिया बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। 20 लाख की बेस प्राइस वाले चेतन को राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ रुपए में खरीदा। उन्होंने सैयद मुश्ताक के 2020 सीजन में 5 मैच में 12 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका इकोनॉमी 4.90 का रहा। उन्होंने अब तक कुल 16 टी-20 में 7.08 की इकोनॉमी से 28 विकेट लिए।
राइली मेरिडिथ पंजाब के लिए साबित हो सकते हैं ट्रम्प कार्ड
ऑस्ट्रेलिया के 24 साल के तेज गेंदबाज राइली मेरिडिथ ने सबको चौंकाया। उन्हें पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि उनकी बेस प्राइस 40 लाख रुपए थी। उन्होंने अब तक 34 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 43 विकेट लिए हैं। बिग बैश में उन्होंने होबार्ट हरिकेन्स से खेलते हुए 13 मैच में 16 विकेट लिए थे। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.82 रही थी।
पहली बार ऑक्शन में आए 6 फीट 8 इंच के जेमिसन
न्यूजीलैंड के 26 साल के ऑलराउंडर काइल जेमिसन का यह पहला IPL होगा। 6 फीट 8 इंच लंबे जेमिसन को बेंगलुरु ने 20 गुना ज्यादा कीमत पर 15 करोड़ रुपए में खरीदा। उनकी बेस प्राइस 75 लाख रुपए थी। उन्होंने ओवरऑल 38 टी-20 में 54 विकेट लिए और 190 रन बनाए। वे 140 की रफ्तार से बॉलिंग करने के साथ मिडिल ऑर्डर को भी मजबूती देते हैं।
रिचर्ड्सन बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
24 साल के ऑस्ट्रेलियाई बॉलर जे रिचर्ड्सन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा। उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रही। वे 9 गुना ज्यादा कीमत पर बिके। पंजाब को मोहम्मद शमी के साथ डेथ ओवर्स में पेसर की जरूरत थी। रिचर्ड्सन इस कमी को पूरा करेंगे। रिचर्ड्सन अब तक 62 टी-20 में 78 विकेट ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग 2020-21 सीजन में वे हाईएस्ट विकेट रहे। 17 मैच में उन्होंने 29 विकेट लिए।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.