नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) को आईपीएल का फाइनल मैच चेन्नई में कराने को लेकर जरूरी शर्तें पूरी करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है। टीएनसीए स्टेडियम के आई, जे और के स्टैंड्स के लिए नगर निगम से अब तक अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं ले पाया है। केवल दिसंबर 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच यहां मैच खेला गया था। लोगों का मानना है कि टीएनसीए और सरकार के बीच कई राजनीतिक मतभेद हैं।
प्लेऑफ और एलिमिनेटर मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा
बोर्ड के अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर रखने की शर्त पर बताया, हम टीएनसीए से बात करेंगे, क्योंकि हम चेन्नई से अपने मैदान पर खेलने का अधिकार नहीं छीनना चाहते। हमने टीएनसीए को इस मसले का हल करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है। अगर, उन्हें प्रमाण पत्र नहीं मिल पाता है तो फाइनल मैच हैदराबाद में शिफ्ट किया जाएगा। एलिमिनेटर मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे।
सोमवार को राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) और बीसीसीआई के तीन पदाधिकारियों के बीच आईपीएल और क्रिकेट से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें कई फैसले लिए गए।
वर्ल्ड कप टीम के चयन के लिए आखिरी तारीख 23 अप्रैल है, लेकिन बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति उससे 8 दिन पहले ही 15 सदस्यीय दल की घोषणा करेगी। वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से होगी।
बैठक में लिए प्रमुख फैसले
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.