ऑस्ट्रेलिया में खेले जा टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को एक और बड़ा उलटफेर देखने मिला। 2010 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 रन से हरा दिया। टी-20 रैंकिंग में आयरलैंड 12वें जबकि इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है।
इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। आयरलैंड 19.2 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी तरफ से एंडी बलबार्नी ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। जब बारिश हुई तब इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में 105 रन बनाए थे और उनके 5 विकेट गिर चुके थे। मोईन अली 24 रन और लियाम लिविंगस्टोन 1 रन बनाकर क्रीज पर थे।
इसके बाद डकवर्थ लुईस मेथड के आधार पर फैसला किया गया और इसमें आयरलैंड को जीत मिली।
दोनों टीमें 12 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने थीं। अहम बात यह है कि 2010 वर्ल्ड कप के उस मैच में भी बारिश हुई थी। हालांकि, तब कोई रिजल्ट नहीं निकला था।
इसके बाद 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीम आमने-सामने थीं। तब आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया था।
इस मुकाबले की मैच रिपोर्ट पढ़ने से पहले हमारे इस पोल में अपनी राय दे दीजिए...
इंग्लैंड की हार के 3 कारण...
अब एक नजर पॉइंट्स टेबल पर
इस वर्ल्ड कप के 3 बड़े उलटफेर
क्या है डकवर्थ एंड लुईस नियम...
फ्रैंड डकवर्थ और टोनी लुईस ने बारिश की वजह से जिन मैचों के फैसले नहीं हो पाते थे, उनके लिए एक मैथमेटिकल मैथड दिया। 1997 में पहली बार इंटरनेशनल मैच में इसका इस्तेमाल किया था। इससे पहले ICC सिर्फ टीम का रन औसत ही देखती थी। यानी मैच में जिस टीम ने बारिश के समय ज्यादा औसत से रन बनाए होते थे, उसे विजेता घोषित कर दिया जाता था। इस पुराने नियम में विकेट गिरने की बात का ख्याल नहीं रखा जाता था, जबकि डकवर्थ-लुईस नियम में बारिश से बाधित मैच तक के ओवरों में दोनों टीमों का रन औसत और विकेट को भी ध्यान में रखा जाता है।
अब बारी मैच रिपोर्ट की...
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सिक्का गंवाकर पहले खेलने उतरे आयरिश बल्लेबाजों ने 157 रन बनाए। 21 पर पहला विकेट गंवाने के बाद आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी और विकेटकीपर बल्लेंबाज लोर्कन टकर ने कमान संभाली और स्कोर 120 पार पहुंचाया। बालबर्नी ने 47 गेंद पर 62 रन बनाए। जबकि टकर ने 34 रन का योगदान दिया। कर्टिस कैंपर ने 18 रन जोड़े। तेज गेंदबाज मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टन को तीन-तीन विकेट मिले। सैम करेन को भी दो विकेट मिले।
158 के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने जूझती नजर आई। उसकी ओर से डेविड मलान (35) ही कुछ देर खेल सके। बाकी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। आखिरी में मोईन अली (24) ने कुछ अच्छे शॉट्स जमाकर, इंग्लैंड की वापसी की उम्मीदें जगाईं। इसके बाद बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका।
ऐसे आउट हुए इंग्लिश बल्लेबाज
वुड ने फेंकी टी-20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज बॉल
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने टी-20 वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी। उनकी गेंद की स्पीड 154 KM/घंटा के आसपास थी।
कैसे गिरे आयरलैंड के विकेट
फोटोज में देखें मैच के रोमांचक मोमेंट्स
टॉस के बाद बारिश ने रोका मैच
टॉस के बाद आयरलैंड के बल्लेबाज बैटिंग करने उतरे इससे पहले बारिश आ गई और दर्शकों का इंतजार बढ़ गया। मुकाबला तेज बारिश के कारण दोबारा रोकना पड़ा। हालांकि, ओवर्स में कटौती नहीं की गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.