आठ बार की चैम्पियन कर्नाटक ने घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। टीम ने पिछले 10 साल में छठी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। हालांकि, पिछले साल कर्नाटक को क्वार्टर फाइनल में एक बार की चैम्पियन उत्तर प्रदेश ने 5 विकेट से हराया था। कर्नाटक सेमीफाइनल में जीत हासिल करती है तो 13वीं बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाएगी।
मौजूदा टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन कर्नाटक ने उत्तराखंड को पारी और 281 रन से हराया। अब सेमीफाइनल में टीम का सामना सौराष्ट्र और पंजाब की विजेता टीम से होगा। मैच के चौथे दिन उत्तराखंड ने दूसरी पारी को 106/3 से आगे खेलना शुरू किया। टीम 73.4 ओवर में 209 पर आउट हो गई। स्वप्निल सिंह ने 51 की स्ट्राइक रेट से 100 गेंद पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से टीम के लिए सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। इनके आउट होने के बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे।
कर्नाटक के लिए नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले श्रेयस गोपाल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पहले खेलते हुए उत्तराखंड ने 116 रन बनाए थे, जबकि कर्नाटक ने पहली पारी में 606 रन बनाए थे।
पंजाब को मैच के आखिरी दिन आज सौराष्ट्र के खिलाफ जीत के लिए चाहिए 200 रन
मैच के अंतिम दिन पंजाब टीम को सौराष्ट्र के खिलाफ जीत के लिए 200 रन की जरूरत है, जबकि सौराष्ट्र को 8 विकेट की जरूरत है। मैच के चौथे दिन सौराष्ट्र ने दूसरी पारी को 138/4 से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान अर्पित वसवडा (77), चिराग जानी (77) और प्रेरक मांकड़ (88) ने अर्धशतकीय पारी खेली। विनय चौधरी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए। 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 52 रन बनाए। पुखराज मान 17 और सिद्धार्थ कौल 2 रन बनाकर क्रीज पर थी। सौराष्ट्र के पार्थ ने दो विकेट लिए।
डिफेंडिंग चैम्पियन मप्र भी सेमीफाइनल में, अब 8 फरवरी से बंगाल से सामना होगा
डिफेंडिंग चैम्पियन मध्यप्रदेश ने आंध्र प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 245 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मप्र ने 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। यश दुबे (58) और रजत पाटीदार (55) ने अर्धशतक बनाए। कुल सात विकेट लेने वाले पृथ्वी राज प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अब 8 फरवरी से होने वाले सेमीफाइनल में टीम का सामना बंगाल से होगा। बंगाल ने झारखंड को 9 विकेट से हराया। झारखंड की टीम दूसरी पारी में 221 रन पर आउट हो गई। 67 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी बंगाल ने एक विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.