कप्तान के तौर पर कोहली ने सबसे कम पारियों में 9 हजार रन पूरे किए, पोटिंग को पीछे छोड़ा

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • कोहली ने 9 हजार रन पूरे करने के लिए 159 पारी लिए
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोटिंग ने 204 पारियां खेली थीं
  • कोहली वनडे में एक हजार चौके लगाने वाले चौथे भारतीय

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में 40वां शतक लगाया। उन्होंने 116 रनों की पारी खेली। कोहली ने कप्तान के तौर पर नौ हजार वनडे रन पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले दुनिया के छठे कप्तान हैं। कोहली ने सबसे कम 159 पारियां खेलकर ये रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग (204 पारी) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

 

कोहली ने धोनी से 94 पारियां खेलकर 9 हजार रन बनाए

 

कप्तान देश  पारियां
विराट कोहली भारत 159
रिकी पोटिंग ऑस्ट्रेलिया 203
ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका 220
महेंद्र सिंह धोनी भारत 253
एलेन बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया 257

 

\"कोहली\"

 

सचिन से 139 पारियां कम खेलकर कोहली ने 40वां शतक बनाया
विराट कोहली का इस साल यह दूसरा वनडे शतक है। इससे पहले उन्होंने 15 जनवरी को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7वीं बार शतकीय पारी खेली। कोहली ने 40 शतक के लिए 216 पारियां खेलीं। वहीं, सचिन तेंदुलकर 355 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे।

 

वनडे में कोहली के एक हजार चौके पूरे
कोहली ने शतकीय पारी के दौरान वनडे करियर में 1000वां चौका लगाया। वे ऐसा करने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे बल्लेबाज हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 463 मैच में 2016 चौके लगाए। भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने 251 मैच में 1132 और सौरव गांगुली ने 311 मैच में 1122 चौके लगाए थे।

 

एशिया में कोहली के 40 शतक पूरे, जयवर्धने को पीछे छोड़ा
कोहली ने एशियाई मैदानों पर कुल 40वां शतक लगाया। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया। जयवर्धने ने 39 शतक लगाए थे। वहीं, कोहली से ज्यादा शतक सचिन (71) और कुमार संगकारा (45) के नाम है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने 33 शतक लगाए थे।