साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया 49 रन से हार गई। लगातार छठी बार देश के सबसे साफ शहर का रुतबा पाने वाले इंदौर में भारतीय टीम अफ्रीका का 3-0 से सफाया नहीं कर सकी। सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही।
हार के बावजूद इस मैच में कई ऐसे पल आए जिसने भारतीय दर्शकों को रोमांचित करने के साथ हैरान भी किया। हमारे तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने एक बार खेल भावना का परिचय दिया, तो दूसरे मौके पर वे आपा खोते हुए भी नजर आए।
चलिए मैच के ऐसे ही चार मोमेंट्स से फिर गुजरते हैं...उससे पहले हमारे इस पोल में अपनी राय देते चलिए...
मैच में दीपक चाहर ने शानदार खेल भावना दिखाई
आखिरी टी-20 मैच में दीपक चाहर ने शानदार खेल भावना दिखाकर सबका दिल जीत लिया। उनके पास 16वें ओवर में अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को 'मांकडिंग' के तरीके से रनआउट करने का मौका था। पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। चाहर ने अफ्रीकी बल्लेबाज को चेतावनी दी और हंसते हुए गेंदबाजी करने वापस लौट गए।
बाद में स्टब्स का विकेट दीपक चाहर को ही मिला। स्टब्स आर. अश्विन को कैच थमा कर पवेलियन लौटे। उन्होंने 18 गेंदों का सामना कर 23 रन बनाए। बता दें कि हाल ही में भारतीय महिला टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी। वहां टीम की गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के साथ खेले गए तीसरे वनडे मैच में चार्ली डीन को बॉल फेंकने से पहले नॉन स्ट्राइक को छोड़ने पर रन आउट कर दिया था। इसके बाद इस मांकडिंग आउट पर खूब बवाल हुआ था।
सिराज ने कैच पकड़ा, पर मिलर को मिला सिक्स; चाहर हुए गुस्सा
अफ्रीकी पारी का आखिरी ओवर भारत की ओर से दीपक चाहर कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर मिलर ने ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को डीप स्क्वॉयर लेग की तरफ खेल दिया। सिराज ने गेंद को लपक लिया, पर वह अपना बैलेंस नहीं बना पाए और उनका पैर सीमा रेखा को टच कर गया, जिसकी वजह से अंपायर ने इसे छक्का करार दिया और मिलर कैच आउट होने से भी बच गए।
इस ओवर में अफ्रीकी टीम 20 रन बनाने में सफल हुई। दीपक चाहर सिराज की इस गलती पर गुस्सा भी हो गए और उन पर चीखते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हिट विकेट होकर भी रूसो नॉटआउट
राइली रूसो ने तीसरे टी-20 में भारत के खिलाफ 48 गेंदो पर नाबाद 100 रन बनाए। रूसो को 17वें ओवर में कमाल का जीवनदान मिला। उनका पैर विकेट से टकराने के बाद भी वह आउट नहीं हुए।
दरअसल अफीकी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज ने 17वें ओवर की पांचवीं गेंद नो बॉल फेंकी थी। इस गेंद पर स्टब्स ने एक रन ले लिया। अब फ्री हिट रूसो खेलने गए। वे इस गेंद का फायदा उठाने के लिए क्रीज के काफी अंदर खड़े हो गए। इसी दौरान उनका पैर सीधा विकेट से जा टकराया गया और गिल्लियां बिखर गई। पर वे आउट नहीं हुए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उस समय तक सिराज ने गेंद नहीं फेंकी थी। मैच में उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल का पहला शतक पूरा किया।
सिराज ने दिया जीवनदान, अय्यर ने डायरेक्ट थ्रो से डिकॉक की पारी खत्म की
राइली रूसो के बाद क्विंटन डिकॉक साउथ अफ्रीका की ओर से दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 43 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली। डिकॉक ने 6 चौके और 4 छक्के भी जड़े। इस मैच में जहां सिराज ने कैच छोड़कर डिकॉक को जीवनदान दिया, वहीं श्रेयस अय्यर ने डायरेक्ट थ्रो कर उनकी खतरनाक पारी को समाप्त किया।
दरअसल अफ्रीकी पारी की 9वें ओवर के दौरान भारत की ओर से अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर डिकॉक ने शॉट खेला, पर गेंद सही तरीके से बल्ले पर नहीं आई और गेंद हवा में काफी ऊंची चली गई। फील्डिंग कर रहे सिराज गेंद के नीचे आ गए थे। ऐसा लग रहा था कि वह कैच को लपक लेंगे पर वह कैच नहीं ले पाए। उस समय डिकॉक 31 गेंदों का सामना कर 46 रन पर खेल रहे थे।
इसके बाद 13वें ओवर में भारत की ओर से उमेश यादव गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली गेंद उमेश यादव ने वाइड यॉर्कर फेंकी। स्ट्राइक पर बल्लेबाजी कर रहे डिकॉक ने मिड विकेट की तरफ शॉट को खेल दिया। गेंद को श्रेयस अय्यर ने पकड़ लिया। डिकॉक ने एक रन पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े। अय्यर ने इसी बीच स्ट्राइक एंड की तरफ थ्रो कर दिया। पंत ने बल्लेबाज के क्रीज में पहुंचने से पहले थ्रो कलेक्ट कर गिल्लियां उड़ा दी।
यह भी पढ़ें...
तीसरे टी-20 में 49 रन से हारा भारत:राइली रुसो ने 48 बॉल में बनाए 100 रन, सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अफ्रीकी टीम ने 49 रन से जीत लिया। हालांकि, सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली। पढ़ें पूरी खबर
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.