• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs New Zealand Mumbai Test LIVE Score Update; Mohammed Siraj Axar Patel | IND NZ 1st Test Day 2 Wankhede Stadium Photos Video Latest News

IND vs NZ वानखेड़े टेस्ट:दूसरी पारी में टीम इंडिया 69/0, कुल बढ़त 332 रन; पहली पारी में न्यूजीलैंड 62 पर ढेर

मुंबई2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 69 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम फिलहाल 332 रनों से आगे हैं। मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले टीम इंडिया को पहली पारी में 325 पर ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड भी मात्र 62 के स्कोर पर सिमट गई थी। मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

चोटिल हुए गिल
शुभमन गिल को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। इसी कारण वह दूसरी पारी में ओपनिंग पर नहीं आए। उनकी जगह चेतेश्वर पुजारा मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करने के लिए आए।

अश्विन ने तोड़ा पोलॉक का रिकॉर्ड
पहली पारी में 4 विकेट लेने के साथ ही आर अश्विन (423) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 12वें नंबर पर आ गए हैं। अश्विन ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक (421) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

  • NZ के खिलाफ अश्विन (62) 60+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने।
  • वानखेड़े में आर अश्विन अभी तक कुल 34 विकेट ले चुके हैं।
  • अश्विन ने 50वीं बार एक पारी में फॉर विकेट हॉल लिया।
  • इस साल अश्विन अभी तक कुल 48 विकेट ले चुके हैं।

भारत में सबसे कम स्कोर
न्यूजीलैंड पहली पारी में 62 रनों पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले साल 2002 में न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ 94 पर ऑलआउट हुई थी। इतना ही नहीं किसी भी भारतीय सरजमीं पर भी यह टेस्ट में सबसे कम स्कोर रहा। साल 1987 में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 75 पर ऑलआउट हुई थी।

सिराज ने 13 गेंद में लिए 3 विकेट
पहली पारी में NZ की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने विल यंग (4) को कैप्टन कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने टॉम लाथम (10) का विकेट हासिल किया। सिराज यहीं नहीं रुके और अपने अगले ही ओवर में रॉस टेलर (1) को क्लीन बोल्ड कर दिया। ये तीनों विकेट युवा तेज गेंदबाज ने सिर्फ 13 गेंदों के अंदर हासिल की। न्यूजीलैंड का चौथा विकेट अक्षर पटेल ने डेरिल मिचेल (8) को LBW आउट कर हासिल किया।

अश्विन का कमाल
14वें ओवर में आर अश्विन अपना पहला ओवर फेंकने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर हेनरी निकोल्स (7) को बोल्ड कर कीवी टीम का 5वां विकेट हासिल किया। 5 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले जयंत यादव ने भी अपने पहले ही ओवर में रचिन रवींद्र (4) का विकेट लिया। टी-ब्रेक के बाद अश्विन ने एक ही ओवर में टॉम ब्लंडल (8) और टिम साउदी (0) का विकेट लेकर NZ की कमर तोड़कर रख दी। विल सोमरविले (0) का विकेट भी अश्विन ने चटकाया और कीवी टीम को ऑलआउट करने का काम अक्षर पटेल ने काइल जेमीसन (17) को आउट कर किया।

  • NZ ने अपने पहले 5 विकेट सिर्फ 31 के स्कोर पर गंवा दिए थे।
  • साउदी 12वीं बार टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए।

एजाज का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
मयंक के विकेट के बाद एजाज ने अक्षर पटेल (52) को LBW आउट किया। अक्षर को अंपायर ने नॉटआउट दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया और उसमें नजर आया कि गेंद स्टंप की लाइन को हिट कर रही थी। एजाज की ये 8वीं विकेट रही। अपने अगले ही ओवर में एजाज पटेल ने जयंत यादव (12) और मोहम्मद सिराज (4) को आउट कर अपने 10 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया। एजाज इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जिम लेकर (1956) और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (1999) के बाद एक पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बॉलर बने।

  • एजाज पटेल (10/119) भारत में किसी भी स्पिनर का ये सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा।
  • (10/119) भारत के खिलाफ किसी भी गेंदबाज का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। पिछला रिकॉर्ड जैक नोरीगा (9/95), 1971
  • एजाज (10/119) किसी भी कीवी बॉलर का एक टेस्ट पारी में ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। पिछला रिकॉर्ड रिचर्ड हैडली (9/52) vs ऑस्ट्रेलिया, 1985

मयंक की दमदार पारी
ओपनर मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलते हुए 150 रनों की पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में मयंक का ये तीसरा 150 का स्कोर रहा। हालांकि वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और एजाज पटेल की अगली ही गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडल को अपना कैच दे बैठे।

  • मयंक और अक्षर ने 7वें विकेट के लिए 168 गेंदों पर 67 रन जोड़े।
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मयंक का एक टेस्ट पारी में ये तीसरा 150 रनों का स्कोर रहा।

एजाज ने बनाया रिकॉर्ड
एजाज ने लगातार दो गेंदों पर साहा (27) को LBW और अश्विन (0) को बोल्ड किया। पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए, लेकिन साहा को आउट करने के साथ ही उन्होंने पारी में अपने 5 विकेट पूरे किए। बता दें कि एजाज पटेल भारतीय सरजमीं पर शुरुआती 6 विकेट लेने वाले दूसरे विदेशी गेंदबाज हैं। इससे पहले इंग्लैंड जॉन लीवर ने ये कारनामा (अपने डेब्यू टेस्ट) 1976 में दिल्ली टेस्ट में किया था।

एजाज भारत में किसी टेस्ट की पहली पारी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले कीवी स्पिनर भी बन गए। उनसे पहले जीतन पटेल ने 2012 में हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। वहीं, डेनियल विटोरी ने 1999 और 2010 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 4-4 विकेट लेने का कारनामा किया था।

  • 5वें विकेट के लिए मयंक और साहा ने 144 गेंदों पर 64 रन जोड़े।
  • अश्विन छठी बार टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए।
  • एजाज पटेल ने तीसरी बार एक पारी में 5 विकेट चटकाए।
  • एजाज भारत में किसी टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले कीवी स्पिनर बने।

अनिल कुंबले ने एजाज के यादगार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा- क्लब में स्वागत है एजाज पटेल, बढ़िया गेंदबाजी।

मुंबई टेस्ट की सबसे अनोखी बात
इंटरनेशनल क्रिकेट में ये भी कम ही देखने को मिलता है, जब दो विपक्षी खिलाड़ी एक मैच में खेल रहे हैं और दोनों का जन्म एक ही शहर में हुआ हो। श्रेयस अय्यर का जन्म मुंबई में हुआ है और न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल भी मुंबई में ही जन्मे हैं। एजाज ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए।

भारत में मयंक का ब्रैडमैन जैसा प्रदर्शन
मयंक ने भारत में खेले अपने 7 टेस्ट में 2 दोहरे शतक जड़े हैं। भारत में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैडमैन जैसा रहा है। मयंक ने भारतीय सरजमीं पर 7 मैचों में 777 रन बनाए हैं। उनका औसत 86.33 का है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले हैं। वहीं, ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट में 6996 रन बनाए हैं।

इस महान खिलाड़ी का औसत 99.94 का है। मयंक का बल्ला विदेशी सरजमीं पर ज्यादा नहीं चला है, लेकिन भारत में इस खिलाड़ी के आंकड़े ब्रेडमैन के आस पास ही हैं। बता दें कि खराब फॉर्म के चलते मयंक को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद प्लेइंग-XI से ड्रॉप कर दिया गया था और कानपुर टेस्ट से उन्होंने वापसी की।

न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा था, लेकिन मुंबई टेस्ट के पहले दिन मयंक ने फॉर्म में वापसी करते हुए बढ़िया शतक जमाया।

पहले दिन ऐसे गिरे थे 4 विकेट
मैच की शुरुआत भारत के टॉस जीतकर बैटिंग करने के साथ हुई थी और टीम ने अपने पहले 4 विकेट सिर्फ 160 के स्कोर पर गंवा दिए थे। एजाज पटेल ने शुभमन गिल (44) को पहली स्लिप में रॉस टेलर के हाथों कैच आउट कर कीवी टीम को पहली कामयाबी दिलाई थी। इसके बाद एजाज ने एक ही ओवर में चेतेश्वर पुजारा और भारतीय कप्तान विराट कोहली को शून्य पर आउट कर सनसनी फैला दी थी। श्रेयस अय्यर (18) का विकेट भी उन्हीं की झोली में आया।

दोनों टीमें-

IND: मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (w), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

NZ: टॉम लाथम (c), विल यंग, डेरिल मिचेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडल (w), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल।