• Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • New Zealand Tour Of India | India Vs NZ 3rd ODI Rahul Dravid Pre Match Conference , Rohit Sharma , Virat Kohli , Hardik Pandya

टीम इंडिया की विभाजित कप्तानी से द्रविड़ का इंकार:पंड्या को टी-20 कप्तान बनाने की चर्चाओं पर बोले- मुझे इसकी जानकारी नहीं

इंदौर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया फिलहाल एक ही कप्तान की लीडरशिप में खेलेगी। भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने यह साफ कर दिया है कि भारत विभाजित कप्तानी (स्पिलिट कैप्टेंसी) की पॉलिशी नहीं अपनाएगा।

सोमवार को मैच से पहले जब उनसे स्पिलिट कैप्टेंसी के बारे में पूछा गया तो द्रविड़ ने कहा- 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।'

पिछले साल एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम इंग्लैंड की तर्ज पर विभाजित कप्तानी (स्पिलिट कैप्टेंसी) की पॉलिसी अपनाएगी। कुछ रिपोर्ट में यह कहा गया था कि बोर्ड व्हाइट और रेड बॉल के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त कर सकता है। यह रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि हार्दिक पंड्या टी-20 टीम के स्थायी कप्तान बनाए जा सकते हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हारने के बाद से हार्दिक पंड्या भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को उसके घर में दो मैचों की सीरीज में 1-0 और श्रीलंका को अपने घर में 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। वे 27 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 सीरीज में भी भारतीय टीम के कप्तान है।

अब विस्तार से पढ़िए द्रविड़ ने क्या कहा...
जब द्रविड़ से पूछा गया कि रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक टी-20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं। क्या मैनेजमेंट उन्हें भविष्य के कप्तान के दावेदार के तौर पर देख रहा है? इस सवाल के जवाब पर राहुल द्रविड़ ने कहा- 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह सवाल चयनकर्ताओं से पूछना चाहिए। फिलहाल मुझे ऐसा कुछ भी नहीं लग रहा।'

फिलहाल किसी खिलाड़ी को छोड़ नहीं सकते
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रणजी खेलने के सवाल पर द्रविड़ ने कहा, 'हम चाहते थे कि खिलाड़ी खेलें, लेकिन यह हमारे लिए यह मुश्किल फैसला था। हम किसी को छोड़ नहीं सकेंगे। टेस्ट सीरीज में यदि कोई खिलाड़ी नहीं खेल रहा तो हम सेमीफाइनल या फाइनल के लिए जरूरत पड़ी, तो हम सोच सकते हैं।'
अगले ग्राफिक में देखिए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

कोई मैच औपचारिक नहीं
सीरीज जीतने के बाद तीसरे मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने के सवाल पर द्रविड़ कहते हैं- 'सीरीज जीतने पर नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है पर कोई भी मैच औपचारिक नहीं होता। इसलिए हर मैच के लिए रणनीति बनाई जाती है।' रजत पाटीदार को प्लेइंग देने के सवाल पर द्रविड़ ने कहा यह सेलेक्टर्स का फैसला है।