वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अब्दुल फसीह और माज सदाकत की शानदार बल्लेबाजी और अवैस अली की गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान को हराकर दूसरी जीत दर्ज की। इसके साथ ही अफगानिस्तान क्वार्टर फाइनल की दौर से बाहर हो गया है। वहीं अन्य मुकाबलों में इंग्लैंड ने UAE को 189 रन से और बांग्लादेश ने कनाडा को 8 विकेट से हराया।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 239 रन का टारगेट दिया। पाकिस्तान की ओर से अब्दुल ने 95 गेंदों का सामना कर 68 रन और माज ने 37 गेंदों पर नाबाद 42 रन की पारी खेली। वहीं कैप्टन कासिम अकरम ने 55 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से इजहारुलहक नवीद ने 41 रन देकर 3 विकेट और नूर अहमद और नावेद ने 2-2 विकेट लिए।
वहीं 240 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगान टीम ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 215 रन ही बना सकी और उसे 24 रन से हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान के लिए बिलाल ने 81 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। इनके अलावा इजाज अहमद ने 48 गेंदों पर 39 रन बनाए। जबकि पाकिस्तान की ओर से अवैस अली ने 36 रन देकर 3 विकेट लिए। इनके अलावा कासिम अकरम ने 39 रन देकर 2 विकेट लिए।
बांग्लादेश ने कनाडा को हराया
वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने कनाडा को 8 विकेट से हराया। बांग्लादेश की यह पहली जीत है। पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा ने 136 रन पर ऑल आउट हो गई। कनाडा के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज अनूप चीमा ने 117 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। वहीं बांग्लादेश के लिए रिपून मंडल ने 24 रन देकर 4 विकेट और महरोब ने 37 रन देकर 4 विकेट लिए।
वहीं आसान टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने इफ्ताखेर हुसैन के नाबाद 61 रन की बदौलत 119 गेंद पहले ही 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इंग्लैंड ने UAE को 189 रन से हराया
इंग्लैंड ने कप्तान टॉम प्रीस्ट की नाबाद 154 रन की पारी की बदौलत UAE को 189 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE ने 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से कप्तान प्रीस्ट के अलावा जैकब बेथेल ने 55 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी UAE 173 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से रेहान अहमद ने 30 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि जोशुआ बॉयडेन ने 10 रन देकर 2 विकेट लिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.