पाकिस्तान ने मलेशिया को 9 विकेट से हराया:विमेंस एशिया कप में पाकिस्तानी गेंदबाजों का तूफानी प्रदर्शन, 57 रनों पर मलेशिया को समेटा

ढाका6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

विमेंस एशिया कप 2022 में पाकिस्तान ने जीत के साथ शुरुआत की है। मलेशिया के खिलाफ पहले मैच को पाकिस्तान ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 9 विकेट से जीत लिया। पाकिस्तानी गेंदबाज तुबा हसन 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए मलेशिया की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 57 रन पर ही ढेर हो गई। टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 ओवर में ही 61 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले ओवर की दूसरी बॉल पर ही मलेशिया ने अपना पहला विकेट खो दिया और मलेशियाई बल्लेबाज दुरईसिंगम को पवेलियन लौटना पड़ा। दूसरे ओवर में भी मलेशिया एक और विकेट गंवा बैठा। जिसके बाद गेम पाकिस्तान की पक्ष में जाता दिखने लगा। इसके बाद 7वें ओवर तक भले ही मलेशिया का कोई विकेट ना गिरा हो लेकिन इन 5 ओवरों में मलेशिया की टीम हर ओवर में 2-3 से ज्यादा रन नहीं बना सकी।

14वें ओवर में ओमिमा सोहेल ने लिए 3 विकेट

पाकिस्तान की ओर से ओमिमा सोहेल ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
पाकिस्तान की ओर से ओमिमा सोहेल ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

पाकिस्तान ने 14वें ओवर में पाकिस्तान गेंदबाज ओमिमा सोहेल ने मलेशिया के 3 विकेट चटकाए और मलेशिया 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर महज 57 रन ही बना सकी। मलेशिया की ओर से एल्सा हंटर ने टीम में सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। वो 51 बॉलों में ये स्कोर खड़ा कर सकीं। मलेशिया की 5 बल्लेबाजों को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा।

वहीं पाकिस्तान की ओर से ओमिमा सोहेल ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। तुबा हसन ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके। डायना बेग ने 3 ओवर में 6 रन देकर और सादिया इकबाल ने 4 ओवर में 8 रन देकर 1-1 विकेट लिया।

मुनीबा अली और सिदरा अमीन के बीच 52 रनों की साझेदारी

पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाजों मुनीबा अली और सिदरा अमीन ने 52 रनों की साझेदारी की।
पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाजों मुनीबा अली और सिदरा अमीन ने 52 रनों की साझेदारी की।

इस तरह मलेशिया की टीम ने पाकिस्तान को 58 रनों का टारगेट दिया। इस छोटे टारगेट का पीछा करना पाकिस्तानी टीम के लिए मुश्किल नहीं था। पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाजों मुनीबा अली और सिदरा अमीन ने 52 रनों की साझेदारी की और महज 6 ओवरों में 45 रन बना लिए।मलेशियाई गेंदबाज माहिरा इज्जती इस्माइल की बॉल पर सिदरा ने अपना विकेट खो दिया। उनका स्कोर 31 रन रहा। वहीं, मुनीबा 21 रनों के साथ नाबाद रहीं। पाकिस्तानी टीम केवल 1 विकेट खोकर टारगेट तक पहुंची और तूफानी गेंदबाजी की बदौलत ये मैच पाकिस्तान के नाम रहा।

भारत-पाकिस्तान मैच
विमेंस एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 7 अक्टूबर को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। ये मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा। इससे पहले 3 अक्टूबर को इंडिया का मैच मलेशिया से, 4 अक्टूबर को UAE से होगा। दोनों मैच दोपहर 1 बजे से खेले जाएंगे।

खबरें और भी हैं...