सेंचुरियन में बुधवार को सनराइजर्स ईस्टर्न केप और MI केप टाउन के बीच SA20 लीग का मैच खेला गया। मैच में पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास मैदान पर गिर गईं। जैनब बॉउंड्री लाइन के बाहर मैच की कॉमेंट्री कर रही थीं।
13वें ओवर में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के मार्को यानसेन ने सैम करन की गेंद पर मिड-विकेट की ओर शॉट लगाया। फील्डर चौका रोकने आया और बॉल रोकने ने लिए डाइव लगाते हुए जैनब से भिड़ गया। जैनब बॉउंड्री लाइन पर ही गिर गईं।
एंकर बोलीं- मरहम के लिए बर्फ लाओ
ट्विटर पर SA20 ने घटना का वीडियो पोस्ट किया। इस पर जैनब बोली, "मैं बच गई, लेकिन अब मुझे पता चल गया कि यह कैसा लगता है! मरहम के लिए बर्फ निकालो।"
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने मैच जीता
मैच की बात करें तो MI केप टाउन के खिलाफ सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट से जीत हासिल की। सनराइजर्स 100 रन बनाने से पहले ही पांच विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन मार्को यानसेन की सिर्फ 27 गेंदों में 66 रन की पारी ने मैच पलट दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यानसेन ने अपनी पारी में सात छक्के और तीन चौके लगाए। उनका स्ट्राइक-रेट 244.44 था।
साउथ अफ्रीका लीग मिनी IPL
साउथ अफ्रीका लीग में 6 टीमों के बीच 33 मुकाबले खेले जाएंगे। इस लीग को मिनी IPL भी कह सकते हैं। टूर्नामेंट की सभी टीमों का मालिकाना हक मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद समेत 6 IPL फ्रैंचाइजी के पास है। IPL की इनामी राशि 46.5 करोड़ रु. के मुकाबले लीग की 33 करोड़ है। फ्रैंचाइजी ने टीमों की एक जैसी पहचान के लिए ग्लोबल कोच नियुक्त किए हैं। टीमों के लोगो, जर्सी भी IPL जैसे हैं।
खिलाड़ी वही, जो IPL में भी खेलते हैं
दर्जनों ऐसे विदेशी खिलाड़ी ऐसे खेल रहे हैं, जो IPL की टीमों में खेलते हैं। जैसे ड्वेन प्रिटोरियस, क्लासेन, होल्डर, टॉप्ले, प्लेसिस, तीक्ष्णा, ब्रुक, फेरेरा, रबाडा, लिविंगस्टन, सैम करन, ओडियन स्मिथ, ब्रेविस, बटलर, मैकॉय, नॉर्किया, रूसो, साल्ट, जोश लिटिल, आदिल रशीद, विल जैक्स, मार्क्रम, यानसेन, स्टब्स।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.