खेल डेस्क. पुलवामा में आतंकी हमले के बाद देश भर में गुस्से का माहौल है। हमले के खिलाफ विरोध जताते हुए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा दी हैं। इनमें पाक प्रधानमंत्री इमरान खान, जावेद मियांदाद, शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ियों की तस्वीरें शामिल हैं। भारत-पाक के बीच इस मैदान पर आखिरी मैच 2011 वर्ल्ड कप में खेला गया था। पीसीए के साथ-साथ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने भी पाक क्रिकेटरों की तस्वीरों को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर से हटा दिया है।
इस बीच पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘‘मैं अपने कहे पर कायम हूूं। आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैं पूछना चाहता हूं कि 1999 के कंधार की घटना में शामिल लोगों को किसने रिहा किया? इसकी जिम्मेदारी किसकी है? हमारी जंग उनके खिलाफ है। सैनिक क्यों मरना चाहिए? इसका कोई स्थायी हल क्यों नहीं हो सकता।’’ इससे पहले सिद्धू ने पुलवामा हमले पर बयान दिया था कि चंद लोगों की गलती के लिए पूरे देश को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। सिद्धू के इस बयान की आलोचना हो रही है।
1) भारत ने पिछली बार इस स्टेडियम में पाक को हराया था
पीसीए के कोषाध्यक्ष अजय त्यागी ने कहा, "यह फैसला संघ के अधिकारियों ने लिया है। पीसीए ने देश के साथ एकजुटता दिखाने का फैसला किया। पुलवामा हमले के बाद देश में गुस्से का माहौल है। पीसीए देश से अलग नहीं है। स्टेडियम के कई हिस्सों में पाक क्रिकेटरों की 15 तस्वीरें लगी थीं।"
दोनों देशों के बीच 2011 में हुए सेमीफाइनल में भारत ने पाक को 26 रन से हराया था। तब उस मैच को देखने के लिए भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पहुंचे थे। सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी भी स्टेडियम में मौजूद थे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) तस्वीरों के ढके जाने पर खेद जताया। पीसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम खान ने कहा कि खेल हमेशा से राजनीतिक तनावों को कम करने का काम करता है। हम अगले महीने आईसीसी की बैठक में इस मामले को उठाएंगे।
इससे पहले क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने शनिवार को अपने एक रेस्त्रां में लगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर को ढंक दिया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मान्य इकाई सीसीआई का मुख्यालय मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में है।
आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा- हमारी स्थिति और नीति स्पष्ट है। जब तक सरकार मंजूरी नहीं देती, हम पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.