पेरिस सेंट-जर्मेन और गांबा ओसाका के बीच सोमवार को एक प्री-सीजन फ्रेंडली मैच खेला गया। इस दौरान पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार खिलाड़ी नेमार से जब कभी सामने वाली टीम के खिलाड़ी से भिड़ंत हुई तो वो ऐसी चोट लगने का नाटक करने लगे जैसे कोई बहुत बड़ा हादसा हो गया हो। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि नेमार चोट का नाटक करते हुए खूब चिल्ला रहे हैं, लेकिन उनके सामने वाली टीम के खिलाड़ी के शरीर का हल्का सा हिस्सा उनसे टच हो रहा है।
नेमार के इस हरकत का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आप दुनिया के महान खिलाड़ी हैं, लेकिन जब आप मैदान पर इस तरह लुढ़कते हैं तो कुछ समझ नहीं आता। कमाल है यार, तुम इससे बेहतर कर सकते हो। फुटबॉल खेलो ना।' वहीं, एक अन्य यूजर ने नेमार को नौंटकी करने वाला बताया।
पहले भी इस कारण हो चुकी है आलोचना
नेमार के साथ यह पहला मौका नहीं है, जब उन्हें ऐसे ट्रोल किया गया है। इससे पहले फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 के दौरान राउंड 16 के में मेक्सिको के खिलाफ नेमार ऐसे करते दिखे थे। टीम को 2-0 से मिली जीत में उन्होंने एक गोल किया था और दूसरा गोल करने में अहम रोल निभाई थी। मैच के बाद उन पर सवाल उठे थे कि वह बिना चोट लगे चोट लगने की नौंटकी करते हैं। उनके इस आदत की काफी आलोचना हुई थी।
मेक्सिको के खिलाड़ी मिगुअल लायुन का पैर नेमार के टखने पर आ गया था तो नेमार इस तरह चिल्लाने लगे जैसे उन्हें असहनीय दर्द हो रहा है। फिर नेमार ने कहा था, 'देखिए, मुझे ऐसा लगता कि ये सिर्फ मुझे कम करके दिखाने के लिए है। मैं आलोचना या तारीफ पर ज्यादा ध्यान नहीं देता क्योंकि इससे व्यक्तित्व पर असर पड़ता है। मुझे सिर्फ खेलना है, अपनी टीम की मदद करनी है।'
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.