न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप किया। युवा ओपनर शुभमन गिल मैन ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने 3 मैचों की सीरीज में 180 की औसत से 360 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में दो शतक जमाए। पिछले चार वनडे में गिल ने 3 सेंचुरी जड़ी।
हालांकि, इससे पहले तक गिल अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़े स्कोर नहीं बना पाते थे, उनके पिता भी नाराज रहते थे और उनसे कहा करते थे कि बूंदबांदी कब तक दिखाओगे..तूफानी बारिश की तरह रन कब बरसाओगे? तीसरे वनडे खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने BCCI टीवी के लिए उनसे बातचीत की और गिल को पिता की इन्हीं बातों की याद दिलाई। इसका वीडियो BCCI ने शेयर किया है।
द्रविड़ ने कहा, 'शुभमन गिल कई सारे 50 और 60 रन बना रहा था, लेकिन उसे शतक में तब्दील नहीं कर पा रहा था, तब शुभमन के पिता ने कहा था कि क्या सिर्फ बूंदाबांदी ही दिखाओगे या सच में हमें कोई बारिश या तूफान भी देखने को मिलेगा? मुझे लगता है कि पिछले एक महीने में आपने जो किया है, उससे आपके पिता को आप पर गर्व जरूर होगा।'
इस पर गिल ने हंसते हुए कहा, 'हां, मुझे लगता कि वह इस खेल से बहुत ज्यादा खुश होंगे। वह निश्चित रूप से मुझसे कहेंगे कि मुझे इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहिए। मुझे इसी तरह खेलते रहना चाहिए। मुझे अब एक और बड़ा स्कोर बनाना चाहिए।'
इस पर द्रविड़ ने कहा, 'आपके पिता का टास्क काफी कड़ा है। यदि हम आपको प्रेरित नहीं करेंगे, तो वह करेंगे। इसलिए आप अच्छे हाथों में हैं।'
वनडे ICC रैंकिंग में गिल टॉप भारतीय बल्लेबाज
ICC की ओर से बुधवार को जारी वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल छठे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने 20 स्थान की छलांग लगाई। वह ICC के वनडे रैंकिंग में टॉप भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट कोहली उनके बाद हैं। वे सातवें स्थान पर हैं। गिल के 734 पॉइंट्स हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.